हाइलाइट्स
- शिवराज सिंह के बड़े बेटे कार्तिकेय की बारात इंदौर से जोधपुर रवाना
- इंदौर एयरपोर्ट पर बीजेपी नेताओं ने किया बारात का स्वागत
- कार्तिकेय की 6 मार्च को जाेधपुर में है शादी
Shivraj Singh Chouhan Son Wedding: पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बडे़ बेटे कार्तिकेय की बारात सोमवार का देर रात इंदौर पहुंची। यहां बारात एयरपोर्ट से जोधपुर के लिए रवाना हुई। बारात का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में बीजेपी नेता और जनप्रतिनिधि एयरपोर्ट पहुंचे थे।
कार्तिकेय का विवाह 6 मार्च को जोधपुर में होना है, जिसके लिए पिछले तीन-चार दिनों से विवाह की रस्में उनके भोपाल स्थित निवास पर चल रही थीं। पिछले महीने उनके छोटे बेटे का विवाह भोपाल में संपन्न हुआ था।
इंदौर में मंत्री विजयवर्गीय समेत कई बीजेपी नेताओं ने किया स्वागत
सोमवार, 3 मार्च की रात बारात जोधपुर जाने के लिए इंदौर पहुंची। भोपाल से बसों में आई बारात को बायपास स्थित एक होटल में ठहराया गया था। देर रात 1 बजे पहुंची बारात का मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट, विधायक गोलू शुक्ला, मालिनी गौड़, राजेश सोनकर, सावन सोनकर, सुमित मिश्रा, गौरव रणदिवे समेत कई बीजेपी नेताओं ने स्वागत किया।

बताया जा रहा है कि सोमवार रात भोपाल से इंदौर आते समय पूरे रास्ते में बीजेपी नेताओं ने शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय की बारात का जगह-जगह स्वागत किया।
जोधपुर में सभी तैयारियां पूरी
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय की शादी 6 मार्च को अमानत बंसल से जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में होने जा रही है। इस हाई-प्रोफाइल शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मंगलवार, 4 मार्च को शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार के साथ जोधपुर पहुंच चुके हैं।

बता दें कि अमानत बंसल, चौहान परिवार की बड़ी बहू बनेंगी। अमानत बंसल ने लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी की पढ़ाई की है। कार्तिकेय और अमानत की सगाई 17 अक्टूबर को हुई थी।
ये भी पढ़ें: MP Cabinet Meeting: बैठक में कई प्रमुख प्रस्तावों पर लगी मुहर, सिटी डेवलपमेंट के लिए बड़ा फैसला
जेपी नड्डा समेत कई राजनीतिक हिस्तियां होंगी शामिल
कार्तिकेय के विवाह समारोह में देशभर से करीब 300 से ज्यादा VVIP मेहमानों के जोधपुर पहुंचने की उम्मीद है। इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, गजेंद्रसिंह शेखावत, जनरल वीके सिंह, राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा, कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर सहित देश और प्रदेश के कई अन्य मंत्री भी शादी समारोह में शामिल होंगे।
शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ सिलेबस का ज्ञान देना नहीं: छात्रों में जीवन मूल्य और संस्कारों का भी निर्माण करना- मोहन भागवत
Vidya Bharati Training Camp: भोपाल के शारदा विहार शैक्षिक संस्थान में विद्या भारती का अभ्यास वर्ग आज मंगलवार 04 मार्च शुरू हो गया है। इस वर्ग का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने किया। यह अभ्यास वर्ग 5 दिनों तक चलेगा, जिसमें देश भर के 700 से अधिक पूर्णकालिक कार्यकर्ता (Full-time worker) भाग ले रहे हैं। इस वर्ग का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में न्यू टेक्नोलॉजी और ज्ञान को अपनाकर शिक्षकों और कार्यकर्ताओं को ट्रेन करना है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…