/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Shivraj-Chouhan-Vs-Congress.webp)
Shivraj Chouhan Vs Congress
Shivraj Chouhan Vs Congress: एमपी के सतना में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से पहले कांग्रेसियों ने हंगामा कर दिया। उनकी पुलिस से जमकर झड़प हो गई। कांग्रेस ने खाद संकट को लेकर शिवराज सिंह के घेराव और काले झंडे दिखाने का ऐलान किया था। हंगामा बढ़ने की आशंका को देखते हुए केंद्रीय मंत्री का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा।
[caption id="attachment_894200" align="alignnone" width="913"]
नागौद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहीं डॉ. रश्मि पटेल ने समर्थकों के साथ बिहटा गांव में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले का विरोध की तैयारी की थी।[/caption]
कांग्रेस ने किया था घेराव का ऐलान
नागौद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहीं डॉ. रश्मि पटेल ने अपने समर्थकों के साथ बिहटा गांव में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के विरोध की तैयारी की थी। कांग्रेस का आरोप है कि किसानों को खाद नहीं मिल रही है। सरकार इस गंभीर समस्या पर ध्यान नहीं दे रही है।
इसके बाद उचेहरा थाना और अन्य थानों से पुलिस बल बुलाकर गांव में तैनात कर दिया गया। इसी दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता हाईवे की तरफ बढ़ने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। कार्यकर्ताओं की पुलिस से बहस हुई। इसके बाद दोनों में झड़प हो गई। हालांकि, कुछ कार्यकर्ता हाईवे पर पहुंच गए और नारेबाजी शुरू कर दी।
[caption id="attachment_894201" align="alignnone" width="909"]
नागौद के बिहटा गांव के पास से गुजरने वाले हाईवे पर प्रदर्शन करते कांग्रेसी और वहां तैनात पुलिस।[/caption]
कांग्रेस विधायक ने रोका था शिवराज का काफिला
कांग्रेस जिला अध्यक्ष और विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा पहले भी केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का काफिला रोक चुके थे। उन्होंने पूर्व सीएम शिवराज से खाद की कमी समेत किसानों को हो रही समस्याओं से अवगत कराया था। शिवराज ने सभी बातें सुनीं और भरोसा दिलाया कि वे राज्य सरकार से इस बारे में चर्चा करेंगे
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Copy-of-bps-2025-09-12T195721.108.webp)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें