Advertisment

अतिथियों ने फिर रोका शिवराज का काफिला: महापंचायत की घोषणाओं पर पूछा सीधा सवाल, पूर्व सीएम ने दिया ये जवाब

महापंचायत की घोषणा पूरी करवा सकते हैं या नहीं के सवाल पर ये था MP के पूर्व सीएम Shivraj Singh Chouhan का जवाब

author-image
Rahul Sharma
MP-Shivraj-Singh-Chouhan

MP Shivraj Singh Chouhan: अतिथि शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान का काफिला रोक लिया। घटना 29 सितंबर की है, जब शिवराज का काफिला नसरुल्लागंज में थे।

Advertisment

यहां अतिथि शिक्षकों ने काफिले को रोककर शिवराज सिंह चौहान को अपनी पीड़ा बताई। एक अतिथि शिक्षक ने महापंचायत की घोषणा पूरी होंगी या नहीं, इसे लेकर सीधा सवाल पूछ लिया। जिसके बाद शिवराज सिंह ने इसका जवाब भी दिया।

अतिथि ने कहा- आप हां या ना आज ही जवाब दें

अतिथि शिक्षकों ने जैसे ही शिवराज सिंह चौहान का काफिला रोका, सबसे पहले अतिथि शिक्षकों ने डीपीआई द्वारा उन्हें निकालने की बात बताई। जिस पर शिवराज सिंह चौहान ने आश्चर्य व्यक्त किया।

इस पर मौके पर मौजूद एक अतिथि शिक्षक ने शिवराज से सीधे पूछ लिया कि आप महापंचायत की घोषणा पूरी करवा सकते हैं तो हां या ना जो भी आपका जवाब हो आज ही हमें बता दें।

Advertisment

महापंचायत पर शिवराज का ये जवाब

अतिथि के सवाल के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं अपनी घोषणाएं पूरी करवाऊंगा। उन्होंने कहा कि इसे लेकर मैं बात करुंगा। बता दें कि इससे पहले भी अतिथि शिक्षक भोपाल में शिवराज सिंह चौहान से मिलने उनके बंगले पर गए थे।

तब भी शिवराज सिंह चौहान ने अतिथि शिक्षकों को यही आश्वासन दिया था। हालांकि इस बार अतिथि ने शिवराज सिंह से सीधा सीधा सवाल पूछा लिया।

अतिथियों के लिए शिवराज के मायने

अतिथि शिक्षकों का मसला प्रदेश सरकार द्वारा हल किया जाना है। इसमें मुख्यमंत्री और स्कूल शिक्षा मंत्री का ही निर्णय ही मायने रखता है। बावजूद इसके अतिथियों के लिए शिवराज सिंह मायने रखते हैं।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1840366773691916337

इसका कारण है कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 2 सितंबर 2023 में बतौर सीएम रहते हुए शिवराज सिंह चौहान ने ही अतिथियों की महापंचायत बुलाई थी और इस महापंचायत में उनके भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए कई घोषणाएं भी की थी। अतिथि शिक्षकों ने शिवराज सिंह चौहान को अब वही घोषणाएं याद दिलाई हैं।

ये भी पढ़ें: ये क्या: महाकाल के लड्डू बनाने वाली चख ली दाल, मचा बवाल तो BJP नेता ने दी ये सफाई

महापंचायत की ये घोषणाएं अब भी अधूरी

1.अतिथि शिक्षकों को पीरियड नहीं महीने के हिसाब से मानदेय दिया जाएगा।
2.एक साल के लिए पूरा अनुबंध होगा, जो हर साल आगे बढ़ाया जाएगा।
3.शिक्षक भर्ती 25% का आरक्षण था। उसे बढ़ाकर 50% किया जाएगा।
4.हर महीने एक निश्चित तारीख पर मानदेय मिलने की व्यवस्था की जाएगी।
5.पात्रता परीक्षा लेकर अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की दिशा में योजना बनाई जाएगी।
6.साल के बीच में कोई गैप नहीं होगा। ना तो किसी अतिथि शिक्षक की सेवा समाप्त की जाएगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें: OBC पदों को अनहोल्ड करने प्रोटेस्ट: 13% होल्ड लगने से हजारों नियुक्तियां अटकी, युवाओं ने सोशल मीडिया पर खोला मोर्चा

2 अक्टूबर भोपाल में बड़ा आंदोलन

2 अक्टूबर भोपाल में बड़ा आंदोलन राजधानी भोपाल में 2 अक्टूबर को अतिथि शिक्षकों का बड़ा आंदोलन है। अतिथि शिक्षकों से जुड़े सभी सोशल मीडिया ग्रुप में इसे लेकर मैसेज हो रहे हैं।

आजाद अतिथि शिक्षक संगठन आंदोलन की जिम्मेदारी ली है। जिसे समन्वय समिति ने भी सपोर्ट किया है। 1 अक्टूबर की रात से अतिथि शिक्षक भोपाल पहुंचने लगेंगे।

Advertisment
Mp Shivraj Singh Chouhan Atithi Shikshak Issue Announcements Of Mahapanchayat Guest Teachers Protest
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें