Advertisment

MP News: अपने लिए कुछ मांगने से बेहतर मरना पसंद करूंगा, विदाई भाषण में बोले शिवराज

MP News: अपने लिए कुछ मांगने से बेहतर मरना पसंद करूंगा, विदाई भाषण में बोले शिवराज (Shivraj) , पढ़ें पूरी खबर बंसल न्यूज़ पर

author-image
Preeti Dwivedi
MP News: अपने लिए कुछ मांगने से बेहतर मरना पसंद करूंगा, विदाई भाषण में बोले शिवराज

भोपाल। MP News: मध्यप्रदेश में 11 दिसंबर को नए मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) अब भावुक होते दिखाई दे रहे हैं। एक ओर उनकी लाड़ली बहनाओं के आंसू नहीं रुक रहे हैं। उनका कहना है कि आप सीएम (MP CM) बनते इसलिए हमने वोट दिया था। तो दूसरी ओर दिल्ली जाने के सवाल पर शिवराज कह रहे है कि वो कुछ मांगने के लिए दिल्ली जाने से बेहतर मरना पसंद करेंगे।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1734534238697869444

प्रेस कॉफ्रेंस में क्या कहा शिवराज ने

मध्यप्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुर्सी छोड़ने के बाद पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की मंगलवार को सुबह प्रेस कांफ्रेंस की। जिसके पर वे भावुक भी नजर आए। साथ ही उन्होंने कहा कि वो कुछ मांगने के लिए दिल्ली जाने से बेहतर मरना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि वो उनके बारे में वो खुद फैसला नहीं करते हैं। बल्कि पार्टी फैसला करती है।

उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें बहुत कुछ दिया है और आगे भी जो जिम्मेदारी मिलेगी निभाएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी (Bharatiya Janta Party) को मिले इस ऐतिहासिक जनादेश में केंद्र की योजनाओं को साथ लाड़ली बहना योजना का भी अहम योगदान है।

भावुक हुए पूर्व सीएम शिवराज

उन्होंने कहा कि वो उनके बारे में खुद फैसला नहीं करते हैं। बल्कि पार्टी फैसला करती है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें बहुत कुछ दिया है और आगे भी जो जिम्मेदारी मिलेगी निभाएंगे। बीजेपी को मिले इस ऐतिहासिक जनादेश में केंद्र की योजनाओं को साथ लाड़ली बहना योजना का भी अहम योगदान है।

Advertisment

भावुक हुईं बहनें

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिलने जब उनकी लाड़ली बहने पहुंची तो इस दौरान वे भावुक हो गए। बहनें उनसे गले मिल कर रोने लगीं। बहनों ने कहा कि आपको वोट दिया था। इसलिए सीएम पद आपको ही मिलना चाहिए था।

उनके साथ उनके भाई शिवराज सिंह चौहान भी भावुक हो गए। बहनों को समझाइश देते हुए कहा वे कभी भी अपनी लाड़ली बहनों का साथ नहीं छोड़ेंगे। मैं भी कहां जा रहा हूं, मैं भी नहीं छोड़ूंगा। मामा का रिश्ता प्यार का है। भैया का रिश्ता विश्वास का है।

क्यों कहा नहीं जाएंगे दिल्ली

प्रेस कांफ्रेंस में सीएम शिवराज सिंह भावुक हो गए। दिल्ली जाने के सवाल पर वे बोले अपने लिए कुछ मांगने से बेहतर मरना पसंद करूंगा। ये मेरा काम नहीं है।

Advertisment
Bansal News MP Breaking News mp hindi news Shivraj Singh Chouhan Today Hindi News Shivraj singh chouhan press confrence
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें