Advertisment

Shivraj Patna-Delhi Flight: पूर्व मंत्री ने उड़ाई पटना-दिल्ली फ्लाइट....प्लेन में बैठे शिवराज बोले-आपने तो दिल जीत लिया

Shivraj Singh Chouhan Patna-Delhi Flight: पटना-दिल्ली की जिस फ्लाइट से केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान यात्रा कर रहे थे, उसके को-पायलट बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी थे। इस संयोग पर शिवराज ने X पर लिखा-आपने से दिल जीत लिया।

author-image
BP Shrivastava
Shivraj Singh Chouhan Patna Delhi Flight

Shivraj Singh Chouhan Patna Delhi Flight

हाइलाइट्स

  • शिवराज की पटना-दिल्ली फ्लाइट में रूडी बने पायलट
  • रूडी के रोचक यात्रा विवरण के मुरीद हुए शिवराज 
  • सांसद राजीव प्रताप रूडी मोदी सरकार में मंत्री रहे
Advertisment

Shivraj Singh Chouhan Patna-Delhi Flight: मध्यप्रदेश में मामा के नाम से फेमस और केंद्रीय कृषि मंत्रि शिवराज सिंह चौहान 4 अक्टूबर को बिहार दौर के तहत पटना में थे। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने विभिन्न कृषि योजनाओं का बिहारियों के लिए ऐलान किया।
कार्यक्रम के बाद वापस जा रहे कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की पटना-दिल्ली फ्लाइट (Patna-Delhi flight) यात्रा यादगार बन गई। इस फ्लाइट के Co-Pilot कोई और नहीं, बल्कि बिहार के सीनियर BJP नेता और छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) थे। रुड़ी पूर्व में मोदी सरकार में केंद्रीय कौशल विकास राज्य मंत्री भी रह चुके।

रूडी ने रोचक अंदाज में यात्रा की जानकारी दी

यात्रा के दौरान रूडी के द्वारा रोचक अंदाज में दी गई यात्रा की जानकारी पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खूब तारीफ की। रूडी ने बादलों, नदियों और शहरों का वर्णन कर यात्रियों का दिल जीत लिया।

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1974533042753405024

शिवराज ने X पर रूड़ी के अंदाज की तारीख की

शिवराज सिंह चौहान ने X पर बताया कि सांसद रूडी ने पायलट की सीट से रोचक अंदाज में और सरल भाषा में यात्रियों के साथ यात्रा से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी शेयर की।
Advertisment
राजीव जी ने यात्रा की शुरुआत में कहा, “आज पटना के चारों ओर बादलों ने डेरा जमाया हुआ है। कल से लगातार बारिश हो रही है। बादलों के बीच और हल्की बारिश के साथ हम दिल्ली की यात्रा शुरू करने जा रहे हैं। रास्ते में हम बनारस के ऊपर से गुजरेंगे। बाईं ओर प्रयागराज और दाईं ओर लखनऊ दिखाई देंगे। गंगा जी और यमुना जी के दर्शन करते हुए हम दिल्ली पहुंचेंगे। अगर बादल न रहे, तो नोएडा की हाई-राइज बिल्डिंग्स की रोशनी भी देखने को मिलेगी।
शिवराज सिंह ने आगे लिखा कि-राजीव जी का हर छोटी-बड़ी जानकारी साझा करने का अंदाज बेहद निराला था। यात्रा के अंत में जब उन्होंने सुखद और सफल उड़ान के लिए यात्रियों से ताली बजाने का अनुरोध किया, तो उसमें एक खास आत्मीयता झलक रही थी। उन्होंने इस अनुभव को अद्भुत और अभूतपूर्व बताया।

शिवराज सिंह ने रुडी को लिखा भावुक पत्र

publive-image

निराला था राजीव का अंदाज…

शिवराज ने अपनी ही पार्टी के सांसद और पायलट राजीव की तारीफ करते हुए कहा, ऐसे लोग विरले ही होते हैं, जो इतनी व्यस्तताओं के बीच भी अपने हुनर के लिए समय निकालते हैं। जमीन से जुड़े रहना इसी को कहते हैं। BJP के सीनियर नेता शिवराज सिंह ने इस यादगार यात्रा के लिए अपनी पार्टी के सांसद और पायलट राजीव प्रताप रूडी के प्रति आभार व्यक्त किया।
Advertisment

ये भी पढ़ें:  Bandhavgarh Tiger Death: अब बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ की मौत, एमपी में 14 दिन में 5 बाघों की गई जान

MP ADM Fraud Case: पूर्व ADM ने जिंदा भाई को कागजों में मार डाला, भोपाल निगम से डेथ सर्टीफिकेट भी बनवाया, केस

MP ADM Fraud Case

MP Former ADM Fraud: पूर्व एडीएम और एक निजी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर मूलचंद किशोरे ने एक चौंकाने वाला फर्जीवाड़ा कर दिया है। उन्होंने संपत्ति पर कब्जा करने जिंदा भाई को ही मृत घोषित करा लिया। इतना ही नहीं भोपाल नगर निगम से उनका फर्जी मृत्य प्रमाण पत्र भी बनवा लिया। इतना ही नहीं अपने रुतबे का इस्तेमाल करते हुए मामले को दबाने की पूरी कोशिश की, लेकिन जब पीड़ित भाई कोर्ट पहुंचा तो मामला दर्ज कर लिया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment

Bihar news Shivraj Singh Chouhan Agriculture Minister Rajiv Pratap Rudy Patna Delhi flight BJP MP pilot Rudy co-pilot Shivraj flight experience memorable journey
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें