Advertisment

शिवराज की पदयात्रा में पत्नी, बेटे-बहू साथ: केंद्रीय मंत्री ने कहा-अमानत भी देखेगी हमारा बड़ा परिवार, साधना ने टोका...

Union Minister Shivraj Singh Chouhan Padyatra Update: केंद्रीय कृषि मंत्री और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रविवार, 25 मई को अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा के लाडकुई गांव से पदयात्रा की शुरुआत की

author-image
BP Shrivastava
Shivraj Chouhan Padyatra

Shivraj Chouhan Padyatra

Shivraj Chouhan Padyatra: केंद्रीय कृषि मंत्री और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रविवार, 25 मई को अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा के लाडकुई गांव से पदयात्रा की शुरुआत की। इस पदयात्रा में शिवराज की पत्नी साधना सिंह और बेटे कार्तिकेय के साथ ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पासआउट बहू अमानत भी गांवों में पदयात्रा कर रही हैं।

Advertisment

यात्रा का मकसद

शिवराज सिंह ने यात्रा का मकसद बताते हुए कहा, मोदी जी का संकल्प विकसित भारत...! और वो संकल्प हमारे लिए मंत्र है। विकसित भारत के लिए जनता जागे और अपने गांवों को विकसित बनाए। अकेले सरकार नहीं, समाज को भी आगे आना होगा। इसलिए जनता को विकास के लिए जगाने निकले हैं। जनसैलाब उमड़ पड़ा है, जो विकसित भारत के अभियान के लिए अपने आप को समर्पित कर रहे हैं।

[caption id="attachment_825590" align="alignnone" width="821"]publive-image केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान लाड़कुई में पदयात्रा की पहली सभा में अफसरों से योजनाओं की जानकारी लेते हुए।[/caption]

शिवराज सिंह चौहान ने यात्रा में बहू अमानत को साथ लेने के सवाल पर कहा, यहां तो सब हैं। यहां कोई परिवार नहीं, सब एक परिवार हैं। सबका एक ही लक्ष्य है, विकसित भारत।

Advertisment

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर पूर्व सीएम शिवराज ने कहा, अभी सिर्फ विकसित भारत की बात करेंगे, बाकी पार्टी जाने, अपना काम अपन कर रहे हैं।

शिवराज ने विकसित भारत का मतलब बताया

यात्रा की पहली सभा पुलिस चौकी लाडकुई के सामने हुई। शिवराज सिंह ने कहा, विकसित भारत का मतलब ऐसा भारत है जहां, सड़क-बिजली-पानी का जाल बिछा हो। जहां खेती उन्नत हो, मां-बहन-बेटियों का सम्मान किया जाए। बच्चे अच्छी तरह से पढ़ाई करें, हर परिवार को रोजगार मिले। कोई भूखा न सोए, इलाज की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हों। लोग अपनी जिंदगी आराम से बिताएं।

यह सभा रविवार, 25 मई की शाम को हुई। जिसमें शिवराज सिंह की पत्नी साधना सिंह, बड़े बेटे कार्तिकेय और बहू अमानत भी मौजूद रहीं। इनके अलावा स्थानीय विधायक रमाकांत भार्गव, आष्टा विधायक गोपाल सिंह चौहान, सीहोर विधायक सुदेश राय, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, पूर्व जिला अध्यक्ष रवि मालवीय और रघुनाथ सिंह भाटी भी मंच पर उपस्थित थे।

Advertisment

[caption id="attachment_825582" align="alignnone" width="881"]publive-image लाड़कुई में शिवराज की बड़ी बहू अमानत का स्वागत करतीं गांव की महिलाएं।[/caption]

'हमारे हर गांव विकसित हों'

शिवराज सिंह ने कहा कि ये विकसित भारत मोदी जी का संकल्प है और ये मेरे जीवन का मंत्र बन गया है। इसका मतलब लाडकुई और हमारे हर गांव विकसित हों। ये काम अकेले मंत्री, मुख्यमंत्री विधायक-सांसद नहीं कर सकते। सबको अपना योगदान देना होगा। उन्होंने कहा, मुझे मन में लगा कि कुछ करना पडे़गा। कृषि मंत्री के रूप में किसान रोम-रोम में रमा है। खेती मेरी सांस में बसी है। बहनें लखपति दीदी बनें, दिन और रात मैं इस साधना में लगा हूं। साधना का मतलब मेरी धर्मपत्नी की बात नहीं कर रहा हूं।

शिवराज बोले- खेतों की पूरी जानकारी लेकर आए हैं

शिवराज सिंह ने कहा,  मैं आज अकेला नहीं आया हूं। देश के प्रसिद्ध वैज्ञानिक भी मेरे साथ हैं। आईसीएआर के डीजी एमएल जाट भी यहां मौजूद हैं। ये किसान भाइयों से बातचीत करेंगे। खेती में अधिकतम उत्पादन कैसे किया जाए, इसके लिए यहां के गांवों के खेतों की पूरी जानकारी लेकर आए हैं। तो यह कोई साधारण कार्यक्रम नहीं है, यह तो आंधी और तूफान की तरह है, शिवराज सिंह चौहान के साथ।

Advertisment

इसमें हम किसानों, आदिवासी भाइयों-बहनों, युवाओं, पीएम आवास के लाभार्थियों से गंभीर चर्चा करने वाले हैं। जिलाधीश समेत प्रशासन के सभी मित्र मिलकर विचार करेंगे कि हम क्या बेहतर कर सकते हैं।

एक दिन में दो-दो कार्यक्रम होंगे, किसान-वैज्ञानिक चर्चा करेंगे।

29 मई से देश के 6 हजार कृषि वैज्ञानिक पूरे भारत में निकलने वाले हैं। सीहोर जिले में भी वैज्ञानिकों की 3 टीमें आ रही हैं। एक दिन में दो-दो कार्यक्रम होंगे। 10–15 गांवों के बीच किसान और वैज्ञानिक मिलकर चर्चा करेंगे। किसानों की समस्याओं को समझते हुए शोध किए जाएंगे।

शिवराज सिंह ने कहा, विकसित भारत के लिए चलना था, तो सामने बैठा परिवार आया (उहोंने अपने बेटे-बहू की ओर इशारा करते हुए कहा) और ये परिवार भी आया। हमने कहा चलो। अब ये बहू भी देखेगी कि हमारा कितना बड़ा परिवार है। इस बीच साधना सिंह ने टोका- बहू नहीं बेटी कहिए। इसके बाद शिवराज ने कहा,  हां...बहू नहीं बेटी।

कन्या पूजन के बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई। पब्लिक के सामने अफसरों से योजनाओं की जानकारी ली। शिवराज ने मंच पर जनपद सीईओ, जल निगम और तमाम विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों से पीएम आवास, नल–जल योजना, अमृत सरोवर, रेन वाटर हार्वेस्टिंग जैसी योजनाओं के बारे पूछा।

ये भी पढ़ें: MP Nautapa Weather: इस साल नौतपा के पहले दिन 10 डिग्री कम रहा पारा, आज भी जबलपुर समेत 44 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

हितग्राही ने कहा, पीएम आवास योजना में पैसे कम

शिवराज ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से पूछा कि पैसे पूरे मिले? किस्त मिलने में कोई दिक्कत तो नहीं आई? मकान अच्छा बना या नहीं?

एक हितग्राही ने कहा, पीएम आवास योजना में पैसे कम हैं। एक हितग्राही ने कहा कि पैसे तो पूरे मिल गए, लेकिन, कम पड़ रहे। शिवराज ने पूछा- आपको एक लाख 20 हजार मिले हैं? हितग्राही ने कहा एक लाख 43 हजार मिले हैं। शिवराज ने कहा उसमें शौचालय की राशि भी है। जो मिले वो पूरे मिले हैं। बाकी आपका राशि बढ़ाने का सुझाव है। फिर हितग्राही ने कहा थोड़ा बढ़ाकर ढाई लाख कर दो। एक अन्य हितग्राही ने मकान पर लोगों द्वारा कब्जा करने की शिकायत की। शिवराज ने कहा उसकी जांच कराकर आपकी मदद की जाएगी।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP NEWS: केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने निभाया अपना वादा, शिवपुरी पहुंची 2763 मीट्रिक टन DAP की रैक, खिले किसानों के चेहरे

Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में किसानों की खाद की कमी को दूर करने के लिए केंद्रीय मंत्री और गुना बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सक्रिय पहल की है। उनके प्रयासों से 2763 मीट्रिक टन डीएपी खाद की रैक शिवपुरी पहुंची है। जिससे किसानों को बड़ी राहत मिली है। दरअसल, जिले के किसान लंबे समय से खाद की कमी से जूझ रहे थे। लगातार डीएपी खाद की मांग उठ रही थी। किसानों की चिंता को देखते हुए सिंधिया ने एक बार फिर जिले के किसानों के लिए खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करवाई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Shivraj Singh Chouhan vidisha news shivraj singh chouhan news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें