/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ेshivrajsinghchouhan.webp)
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान।
हाइलाइट्स
- किसानों को केंद्र सरकार का बड़ा फैसला।
- प्याज पर लगने वाला टैक्स किया खत्म।
- अब नहीं लगेगी 20% एक्सपोर्ट ड्यूटी।
Shivraj Singh Chouhan: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार (24 मार्च) को किसानों को लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने के लिए एक अहम घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्याज के निर्यात पर लगने वाले निर्यात शुल्क को 40% से घटाकर पहले 20% किया गया था। अब इसे पूरी तरह से शून्य कर दिया गया है। इस निर्णय का उद्देश्य किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य दिलाना और उनकी आय में वृद्धि करना है।
उन्होंने ने कहा, 'केंद्र सरकार की प्राथमिकता और प्रतिबद्धता है कि किसानों को उनकी मेहनत का उचित मूल्य मिले। पहले प्याज पर 40% निर्यात शुल्क लगता था, लेकिन जब प्याज की कीमतें कम होने लगीं, तो किसानों को उनकी उपज का सही दाम नहीं मिल पा रहा था।' इसलिए, सरकार ने पहले निर्यात शुल्क को 40% से घटाकर 20% किया और अब इसे पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है।
कृषि मंत्री ने कहा कि यह कदम किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा, किसानों द्वारा उगाई गई प्याज अब बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पहुंचेगी, जिससे किसानों को उनकी उपज का अधिक लाभ मिल सकेगा।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ज्यादा खाद की खपत पर जताई चिंता, 7 जिलों में जांच के निर्देश
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/GDGkwopR-PUKLyRlU-bansal-news-3-300x189.webp)
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री राम विचार नेताम को पत्र लिखकर राज्य के सात जिलों में अधिक खाद की खपत पर चिंता जताई है। रायपुर और बिलासपुर समेत इन जिलों में खाद का उपयोग सामान्य से कहीं अधिक हो रहा है। केंद्रीय मंत्री ने इसके पीछे के कारणों की जांच करने और समस्या का समाधान करने का आग्रह किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
यह भी पढ़ें-
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें