एमपी के लिए 30 हजार करोड़ मंजूर
केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री के तीसरे कार्यकाल में सितंबर में 3.68 लाख मकान दिए गए थे, लेकिन यह संख्या पर्याप्त नहीं थी। जब मकान दिखाए जाते हैं तो मांग बढ़ जाती है। अब 3.68 लाख मकानों के साथ-साथ 8,21,190 और मकान जोड़े जा रहे हैं। ये सभी मकान इस वित्तीय वर्ष में मध्यप्रदेश में दिए जाएंगे, ताकि निर्माण में तेजी लाई जा सके। इन मकानों में विदिशा भी शामिल है।
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण का लाभ पाने के लिए हितग्राही सेल्फ सर्वे कर सकेंगे।
– माननीय श्री @ChouhanShivraj जी pic.twitter.com/b48scTO3iN
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) January 15, 2025
अप्रैल महीने में और 8.21 लाख मकान दिए जाएंगे। इन मकानों का कुल खर्च 30,672 करोड़ रुपये होगा। मुख्यमंत्री को मैंने चिट्ठी भी भेजी है, जिसमें प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत 1,59,104 मकानों का भी जिक्र है। यदि सभी जोड़ें, तो लगभग 14 लाख मकान एक साल में पूरे मध्यप्रदेश को दिए जा रहे हैं
सीएम से कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की मांग
दोनों नेता बुधवार को विदिशा की पुरानी कृषि उपज मंडी में आयोजित राज्य स्तरीय प्रधानमंत्री आवास मेले के कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां मंच पर ग्रामीण पंचायत विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल भी उपस्थित थे। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने मंच से तीन प्रमुख मांगें रखीं।
- विदिशा को नगर निगम बनाया जाए।
- सिंचाई के लिए नर्मदा का जल विदिशा लाया जाए।
- विदिशा जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज को एक साथ जोड़ा जाए।
PM Janman Yojana की पहली सड़क एमपी में बनी
पीएम जनमन की पहली सड़क भी किसी प्रदेश ने बनाई, तो वह है मध्यप्रदेश। माननीय मुख्यमंत्री, आपका अभिनंदन।
— आदरणीय श्री @ChouhanShivraj जी, केंद्रीय मंत्री pic.twitter.com/uavJ8W6ZBi
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 15, 2025
शिवराज सिंह चौहान ने कहा प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत पहली सड़क मध्यप्रदेश में बनी है। इसके अलावा, मध्यप्रदेश को मनरेगा के अंतर्गत 5,628 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई है। पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत 263 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं, और 500 करोड़ रुपये और जारी किए जाएंगे। NRLM को 312.74 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की गई है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को लखपति बनाना है।