/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/9ui5jt8g-MP-News-2-1.webp)
एमपी के लिए 30 हजार करोड़ मंजूर
केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री के तीसरे कार्यकाल में सितंबर में 3.68 लाख मकान दिए गए थे, लेकिन यह संख्या पर्याप्त नहीं थी। जब मकान दिखाए जाते हैं तो मांग बढ़ जाती है। अब 3.68 लाख मकानों के साथ-साथ 8,21,190 और मकान जोड़े जा रहे हैं। ये सभी मकान इस वित्तीय वर्ष में मध्यप्रदेश में दिए जाएंगे, ताकि निर्माण में तेजी लाई जा सके। इन मकानों में विदिशा भी शामिल है।
https://twitter.com/OfficeofSSC/status/1879494431772143808
अप्रैल महीने में और 8.21 लाख मकान दिए जाएंगे। इन मकानों का कुल खर्च 30,672 करोड़ रुपये होगा। मुख्यमंत्री को मैंने चिट्ठी भी भेजी है, जिसमें प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत 1,59,104 मकानों का भी जिक्र है। यदि सभी जोड़ें, तो लगभग 14 लाख मकान एक साल में पूरे मध्यप्रदेश को दिए जा रहे हैं
सीएम से कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की मांग
दोनों नेता बुधवार को विदिशा की पुरानी कृषि उपज मंडी में आयोजित राज्य स्तरीय प्रधानमंत्री आवास मेले के कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां मंच पर ग्रामीण पंचायत विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल भी उपस्थित थे। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने मंच से तीन प्रमुख मांगें रखीं।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/GhVYw32XUAAEONn-300x200.webp)
- विदिशा को नगर निगम बनाया जाए।
- सिंचाई के लिए नर्मदा का जल विदिशा लाया जाए।
- विदिशा जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज को एक साथ जोड़ा जाए।
PM Janman Yojana की पहली सड़क एमपी में बनी
https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1879479707974164576
शिवराज सिंह चौहान ने कहा प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत पहली सड़क मध्यप्रदेश में बनी है। इसके अलावा, मध्यप्रदेश को मनरेगा के अंतर्गत 5,628 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई है। पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत 263 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं, और 500 करोड़ रुपये और जारी किए जाएंगे। NRLM को 312.74 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की गई है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को लखपति बनाना है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें