Shivraj Singh Chouhan in Pune : सीएम ने देश के बड़े उद्योगपतियों से की मुलाकात, कही यह बात

Shivraj Singh Chouhan in Pune : सीएम ने देश के बड़े उद्योगपतियों से की मुलाकात, कही यह बात

पुणे। मध्यप्रदेश MP के इंदौर में निवेश के लिए 11 और 12 जनवरी को इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जाना है। जिसके तहत सीएम शिवराज सिंह उद्योगपतियों को एमपी में निवेश करने के लिए बुला रहे हैं। गुरुवार को दिल्ली में राजदूतों से मुलाकात के बाद शुक्रवार को सीएम ने पुणे में उद्योगपतियों के साथ वन टू वन मीटिंग की।

मध्यप्रदेश में पधारने का आग्रह

पुणे में आयोजित "इंटरेक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटी इन मध्यप्रदेश" कार्यक्रम में सीएम ने देश के प्रमुख उद्यमियों से मध्यप्रदेश में इंडस्ट्री एवं इन्वेस्टमेंट को लेकर वन टू वन चर्चा की। इस दौरान सीएम ने कहा कि आप सभी निवेशक मित्रों से आग्रह करने आया हूं कि आप मध्यप्रदेश पधारिये। आपको किसी तरह की समस्या आयेगी, तो उसके समाधान के लिए मैं उपलब्ध हूं। सीएम ने कहा कि ई-व्हीकल भविष्य की जरूरत है इसलिए हमने मध्यप्रदेश में ई-व्हीकल कंपनियों के लिए पार्क बनाने का फैसला किया है। सीएम ने कहा कि आप सभी निवेशक मित्रों को मैं मध्यप्रदेश में इनवाइट कर रहा हूं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आप पधारिए। उससे पहले भी आना चाहते हैं, तो आपका मध्यप्रदेश में बहुत-बहुत स्वागत है।

कोविड के समय की चर्चा 

सीएम ने कोविड के समय की चर्चा करते हुए कहा कि कोविड के दौरान मुझे भी कोविड हो गया था। मैं अस्पताल में था। उस वक्त प्रधानमंत्री जी ने आपदा को अवसर पर बदलने की बात कहते हुए एक मंत्र दिया "आत्मनिर्भर भारत"। मैंने आत्मनिर्भर भारत के लिए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोडमैप बना लिया। हमने मध्यप्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया। प्रदेश में दो एक्सप्रेस-वे का निर्माण हो रहा है। एक चंबल के बीहड़ को जोड़ते हुए अटल एक्सप्रेस-वे और दूसरा अमरकंटक से सीधे गुजरात की सीमा तक नर्मदा एक्सप्रेस-वे।

यह उपलब्धि गिनाई

सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में सिंचित क्षेत्र 7.5 लाख हेक्टेयर था। हमने उसे बढ़ा कर 45 लाख हेक्टेयर कर दिया। आने वाले 3 सालों में सिंचित क्षेत्र 65 लाख हेक्टेयर तक लेकर जाएंगे। लगातार दस सालों तक हमने 18 फीसदी से ज्यादा एग्रीकल्चर ग्रोथ रेट हासिल की है जो चमत्कार है। हमारे चार मुख्य फोकस के केंद्र हैं। पहला इन्फ्रा, दूसरा हेल्थ और एजुकेशन, तीसरा गुड गवर्नेंस और चौथा अर्थव्यवस्था एवं रोजगार। हमारे पास 1.22 लाख एकड़ का लैंड बैंक है। ताकि हम निवेशकों शीघ्र भूमि उपलब्ध करा सकें। प्रदेश में पानी और बिजली की भी पर्याप्त उपलब्धता है।

कहा- मध्यप्रदेश शांति का टापू 

सीएम ने कहा कि हमने डाकू, नक्सली समाप्त कर दिए, सिमी का नेटवर्क ध्वस्त कर दिया है। दबंगों से 21 हजार एकड़ जमीन छुड़ाई और गरीबों को मकान बनाकर दे रहे हैं। मध्यप्रदेश शांति का टापू है। आप सभी निवेशक मित्रों का मैं प्रदेश में बहुत-बहुत स्वागत करता हूं।

जरूर पढ़ें- CG Crime News : सर्राफा व्यापारी की हत्या और लूट के आरोपी बनारस से गिरफ्तार

जरूर पढ़ें- MP Breaking News : खाद के लिए लाइन में लगे किसान की मौत, वीडियो वायरल

जरूर पढ़ें- Mp Chhatarpur News : लड़कियों के बाथरूम में झांक रहा था सफाईकर्मी, युवती ने जड़ा थप्पड़

जरूर पढ़ें- Home Minister PC : लिव-इन रिलेशनशिप पर बड़ा फैसला, गृह मंत्री ने PC में दी जानकारी

जरूर पढ़ें- government employees salary : सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, दीपावली से पहले आएगी सैलरी, आदेश जारी

जरूर पढ़ें- Rabi Crops MSP 2023-24: दिवाली से पहले केंद्र सरकार का किसानों को तोहफा ! 6 रबी फसलों की MSP बढ़ाई, मसूर के लिए 500 रुपए बढ़े

जरूर पढ़ें- Do you know: इसीलिए कहा जाता है “आस्तीन का सांप”, बचकर रहना इनसे

जरूर पढ़ें- interesting fact: घोड़ा बैठता क्यों नहीं, घर में क्यों लगाते हैं सात दौड़ते घोड़ों की तस्वीर

जरूर पढ़ें- mp teacher transfer 2022: इस बार OTTMS से होंगे टीचरों के ट्रांसफर और पोस्टिंग

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article