Advertisment

Shivraj Singh Chouhan in Khandwa : खंडवा में खोला जाएगा कॉलेज, तेन्दूपत्ता संग्राहकों को ₹41.63 करोड़ का लाभांश वितरण

author-image
Bansal News
Shivraj Singh Chouhan in Khandwa : खंडवा में खोला जाएगा कॉलेज, तेन्दूपत्ता संग्राहकों को ₹41.63 करोड़ का लाभांश वितरण

खंडवा। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को खंडवा में तेंदूपत्ता संग्राहकों को लाभांश वितरण कार्यक्रम में खंडवा के विद्यार्थियों के लिए बड़ी घोषणा की। सीएम ने कहा कि यहां कॉलेज खोला जाएगा।

Advertisment

दरअसल सीएम यहां तेंदूपत्ता संग्राहकों को को लाभांश वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे। सीएम ने कहा कि यहां 10 वनमण्डलों की 102 लघु वनोपज समितियों को लाभ मिल रहा है। यहां 1 लाख 68 हजार 601 संग्राहकों को सीएम ने सौगात दी। संग्राहकों के खातों में सीएम शिवराज सिंह ने खण्डवा, नर्मदापुरम, बैतूल और उज्जैन जिले के कुल 10 वनमण्डलों की 102 लघु वनोपज समितियों के 168601 संग्राहकों के बैंक खाते में सीधे  41 करोड़ 63 लाख रुपये की राशि भेजी।

खालवा मैदान जिला खंडवा में आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम ने वनोपज,औषधीय जड़ी-बूटियों के स्टॉल का अवलोकन किया और वनोपज का संग्रहण कार्य कर रही स्व-सहायता समूह की बहनों से संवाद भी किया। इस अवसर पर वन मंत्री, पर्यटन, संस्कृति एवं धार्मिक न्यास मंत्री व अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Advertisment

इस दौरान सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई के क्षेत्र में हमने नया इतिहास रच रहा है। हमने एक नया क्रांतिकारी फैसला किया है, जिसमें अब मध्यप्रदेश में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिन्दी में भी करवाई जायेगी। सीएम ने यहां खालवा माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन भी किया। इस परियोजना से 59 गांवों के लोगों की 35110 हेक्टेयर जमीन सिंचित होगी।

जरूर पढ़ें-Bhopal big news : हलालपुर बस स्टैंड, लालघाटी का बदला जाएगा नाम, नगर निगम परिषद की बैठक में प्रस्ताव मंजूर

जरूर पढ़ें-CG Breaking News : जनसुनवाई छोड़कर भागे एडीएम-एसडीएम सहित सभी अफसर, जानिए क्यों भड़के लोग

Advertisment

जरूर पढ़ें-Shivraj Singh Chouhan in Khandwa : खंडवा में खोला जाएगा कॉलेज, तेन्दूपत्ता संग्राहकों को ₹41.63 करोड़ का लाभांश वितरण

जरूर पढ़ें-IIM Placements : 26 साल में पहली बार 6 लाख रुपए वजीफे की पेशकश

CM madhya pradesh मध्य प्रदेश Shivraj Singh Chouhan शिवराज सिंह चौहान #khandwa खंडवा सीएम College to be opened Dividend distribution Dividend distribution program Tendupatta collectors खोला जाएगा कॉलेज तेन्दूपत्ता संग्राहकों लाभांश वितरण लाभांश वितरण कार्यक्रम
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें