Advertisment

सीहोर में बड़ा हादसा: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले की गाड़ी पलटी, दो जवान घायल

Shivraj Singh Chouhan; मध्य प्रदेश के सीहोर में शिवराज सिंह चौहान के काफिले की गाड़ी पलटी, हादसे में दो सुरक्षा जवान घायल हो गए। शिवराज गुजरात हादसे के पीड़ितों से मिलने जा रहे थे।

author-image
Kushagra valuskar
सीहोर में बड़ा हादसा: कृषि मंत्री  शिवराज सिंह चौहान के काफिले की गाड़ी पलटी, दो जवान घायल
हाइलाइट्स
  • शिवराज सिंह चौहान के काफिले की गाड़ी पलटी।
  • सीहोर से कन्नौद जा रहे थे केंद्रीय मंत्री।
  • गुजरात हादसे के मृतक परिवार से मिलने जा रहे थे।
Advertisment

Shivraj Singh Chouhan Convoy Accident in Sehore: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले की एक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में गाड़ी में सवार दो सुरक्षा जवान घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक, शिवराज सिंह चौहान सीहोर से कन्नौद की ओर जा रहे थे। उनका यह दौरा गुजरात हादसे में मारे गए मृतकों के परिजनों से मुलाकात के लिए तय किया गया था। रास्ते में तेज रफ्तार और अचानक मोड़ के चलते काफिले की एक गाड़ी पलट गई।

मौके पर मचा हड़कंप

जैसे ही गाड़ी पलटी, काफिले में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत ही घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। राहत की बात ये रही कि हादसे के समय शिवराज सिंह दूसरी गाड़ी में सवार थे और पूरी तरह सुरक्षित हैं।

Advertisment

पुलिस और प्रशासन सतर्क

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया। घायलों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और काफिले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी समीक्षा की जा रही है।

मृतकों के परिवार से मिलने जा रहे थे शिवराज

बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह गुजरात हादसे में मारे गए प्रदेश के लोगों के परिजनों से संवेदना जताने जा रहे थे, लेकिन सीहोर के पास ही ये हादसा हो गया, जिससे उनका काफिला कुछ देर के लिए रुक गया।

अगर आपको खबर अच्छी लगी है तो इसे शेयर करें और हमें Facebook, WhatsApp, Instagramपर फॉलो करें।

Advertisment

यह भी पढ़ें-

MP Shikshak Bharti 2025: MP में 10 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती, 20 अप्रैल से शुरू होंगी परीक्षाएं, जानिए जरूरी गाइडलाइंस

MP Board 2025 Result: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं की कॉपी जांच शुरू, इन विषयों में स्टूडेंट्स को मिलेंगे बोनस मार्क्स

Sehore latest news sehore accident news shivraj singh chouhan accident MP minister convoy mishap Shivraj Singh news today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें