Advertisment

Shivraj Singh Chouhan: सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर साधा निशाना कहा जनजातीय शहीदों का योगदान भूल चुकी है कांग्रेस

Shivraj Singh Chouhan: सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर साधा निशाना कहा जनजातीय शहीदों का योगदान भूल चुकी है कांग्रेसShivraj Singh Chouhan: CM Shivraj targeted Congress, said Congress has forgotten the contribution of tribal martyrs

author-image
Bansal News
Shivraj Singh Chouhan: सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर साधा निशाना कहा जनजातीय शहीदों का योगदान भूल चुकी है कांग्रेस

इंदौर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि लम्बे समय तक देश की सत्ता में रही इस पार्टी ने टंट्या भील सरीखे आदिवासी शहीदों का योगदान भुलाकर केवल नेहरू-गांधी परिवार को महिमामंडित किया। चौहान ने टंट्या भील के बलिदान दिवस पर इंदौर से करीब 35 किलोमीटर दूर पातालपानी में आयोजित कार्यक्रम में कहा, 'इस क्षेत्र की जनता टंट्या भील को भगवान मानकर पूजती है। लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि लम्बे समय तक देश और मध्यप्रदेश पर राज करने वाली कांग्रेस ने टंट्या भील की इस पवित्र धरती को कभी प्रणाम क्यों नहीं किया और उनकी याद में स्मारक क्यों नहीं बनवाया?

Advertisment

सीएम ने लगाए आरोप

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि यह देश का दुर्भाग्य है कि कांग्रेस ने केवल नेहरू-गांधी खानदान को स्थापित किया और इसी खानदान को महिमामंडित किया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस को टंट्या भील जैसे आदिवासी क्रांतिकारियों की कभी याद नहीं आई जिन्होंने देश के लिए शहादत के जरिये सर्वोच्च बलिदान दिया। चौहान ने टंट्या भील को भारत मां का वीर सपूत करार देते हुए कहा कि उन्होंने देश की गुलामी के दौर में अंग्रेजों के शोषण के खिलाफ हथियार उठाए थे और अंग्रेजों ने उन्हें एक ‘‘गद्दार’’ की मदद से धोखे से गिरफ्तार कर मृत्युदंड दिया था।

राज्यपाल भी रहे मौजूद

मुख्यमंत्री ने पातालपानी में टंट्या भील की अष्टधातु की प्रतिमा का अनावरण भी किया। इस मौके पर सूबे के राज्यपाल मंगु भाई पटेल भी मौजूद थे। माना जाता है कि पातालपानी में टंट्या भील का अंतिम संस्कार किया गया था।चौहान ने घोषणा की कि प्रदेश सरकार पातालपानी में टंट्या भील के स्मारक का विकास करेगी और इन आदिवासी क्रांतिकारी पर आधारित‘आराधना वाटिका’पुस्तकालय आदि स्थापित करेगी।

CG latest news mp latest news CG hindi news CG news Bansal News CG Breaking News MP Breaking News MP news mp hindi news cg today news bansal news live CG in Hindi News CG Today Latest News kamal nath news mp cg latest news mp in hindi news mp latest news live MP Today Latest News MP today news shivraj singh chouhan today news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें