Shivraj Singh Chouhan: सीएम शिवराज सिंह चौहान जन्म दर्शन यात्रा में शामिल होने उज्जैन के बड़नगर पहुंचे।
उज्जैन पहुंचे सीएम शिवराज
सीएम शिवराज सिंह चौहान जन्म दर्शन यात्रा में शामिल होने उज्जैन के बड़नगर पहुंचे, जहां हजारों कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व विधायक शांतिलाल धवई ने सीएम का जोरदार स्वागत किया। शांतिलाल धवई के समर्थकों ने नारेबाजी कर सीएम से शांतिलाल धवई को टिकट देने की मांग की और जीत का भरोसा जताया और जन्मदर्शन यात्रा के दौरान माहौल का जायजा लिया।
जन्म दर्शन यात्रा में हुए शामिल
उज्जैन के बड़नगर विधानसभा में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जैसे ही सड़कों पर जन्म दर्शन यात्रा के माध्यम से रथ पर सवार होकर निकले अपार्जन सैलाब उमर पाड़ा यहां के पूर्व विधायक शांतिलाल धवई के साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जोरदार स्वागत सरकार किया।
‘शांतिलाल धवई को फिर मिले मौका‘
शांतिलाल धवई समर्थकों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगे शांतिलाल धवई टिकट देने की मांग की है और जब पूर्व में यहां के विधायक हुआ करते थे तब भी बड़नगर के लिए विकास की गंगा भी है ऐसे ही हमारे ऊर्जावान शांतिलाल दवाई को भाजपा मैदान में उतरे यही मांग शिवराज सिंह चौहान से की गई है।
कार्यकर्ताओं ने CM से की टिकट की मांग
पूर्व विधायक शांतिलाल धवई और कार्यकर्ताओं से बात की तो उनका कहना है कि भाजपा के सर्वे में सबसे पहला नाम मेरा है। सर्वे के आधार पर में रखता हूं टिकट के दावेदारी का मुझे अगर बीजेपी एक बार पुणे मौका देती है तो मैं विकास की गंगा बहा दूंगा कार्यकर्ताओं ने भी शांतिलाल दवाई के समर्थन में नारेबाजी करते हुए बीजेपी से बडनगर से शांतिलाल धवई को टिकट देने की मांग की गई है।
ये भी पढ़ें:
Aaj Ka Mudda: कांग्रेस में नेताओं की ‘घर वापसी’, ‘नाथ’ की मौजूदगी में थामा ‘हाथ’
Aaj Ka Mudda: ‘आरोप पत्र’ बनाम ‘काला चिट्ठा’, अमित शाह ने जारी किया बीजेपी का आरोप पत्र
Tharman Shanmugaratnam: भारतीय मूल के थर्मन शनमुगरत्नम ने जीता सिंगापुर राष्ट्रपति का चुनाव
Business Advice: कम ख़र्च में शुरू करना चाहते हैं खुद का बिज़नेस तो ये 3 बिज़नेस टिप्स करेगा आपकी मदद
Career Advice For Women: अगर आप भी अपने करियर को लेकर हैं कंफ्यूज तो काम आएंगे ये 2 टिप्स
shivraj singh chouhan, ujjain, mp elections 2023, elections 2023, bjp, janm darshan yatra