Advertisment

Shivraj Singh Chouhan: सीएम शिवराज ने मनाया बहनों के साथ रक्षाबंधन, दी 6 बड़ी सौगात, जानें पूरी खबर

Shivraj Singh Chouhan: आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लाडली बहना सम्मेलन का आयोजन हुआ।

author-image
Bansal News
Shivraj Singh Chouhan: सीएम शिवराज ने मनाया बहनों के साथ रक्षाबंधन, दी 6 बड़ी सौगात, जानें पूरी खबर

Shivraj Singh Chouhan: आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मेगा शो हुआ। रक्षाबंधन से पहले सीएम शिवराज एक करोड़ 31 लाख बहनों को कई उपहार दिए।

Advertisment

‘धूमधाम से रक्षा बंधन मनाओ’

भोपाल के जंबूरी मैदान में आज दोपहर में लाडली बहना सम्मेलन का आयोजन हुआ। सीएम शिवराज ने लाडली बहनों के खातों में रक्षाबंधन के लिए 250 रुपए डाले और कहा कि “धूमधाम से रक्षा बंधन मनाओ।” 10 सितंबर को फिर 1 हजार रुपए डाले जाएंगे और अक्टूबर में लाडली बहनों के खातों में 1250 रुपए डाले जाएंगे।

इसके साथ ही सीएम ने ऐलान करते हुए कहा कि सावन के महीने में गैस सिलेंडर 450 रुपए में मिलेगा, बाद में परमानेंट व्यवस्था बनाएंगे। उन्होंने कहा कि सितंबर में बढ़े बिजली के बिल की वसूली नहीं होगी, बढ़े हुए बिजली के बिल जीरो हो जाएंगे।

बेटियों की पढ़ाई फ्री की जाएगी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को घोषणा करते हुए कहा, 'पुलिस और बाकी जितनी भी नौकरियां हैं, उनमें 35% भर्तियां आगे से बेटियों की होंगी। कई पद ऐसे होते हैं, जिनमें सरकार नियुक्ति करती है। अब सरकार ऐसे नॉमिनेटेड पोस्ट पर 35% महिलाओं की नियुक्ति करेगी।'

Advertisment

भोपाल के जंबूरी मैदान में हुए लाड़ली बहना सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा, 'मध्यप्रदेश के हर थाने में महिला डेस्क के साथ पर्याप्त मात्रा में बेटियों को पुलिस के रूप में रखेंगे। लाड़ली बहनों की बेटियों की पढ़ाई फ्री की जाएगी। लाड़ली बहनें 'आजीविका मिशन' में आती हैं। काम-धंधे के लिए बैंक उन्हें लोन देगा, इसका ब्याज केवल 2% होगा, यह भी भैया भरेगा।'

सावन के महीने में गैस सिलेंडर 450 रुपए में मिलेगा

CM ने आगे और भी ऐलान करते हुए कहा, 'सावन के इस महीने में रसोई गैस 450 रुपए में तुम्हारा भैया दिलवाएगा। इसके बाद परमानेंट व्यवस्था बनाएंगे, ताकि बहनों को महंगा गैस सिलेंडर न लेना पड़े।'

सितंबर में बिजली बिल जीरो आएगा

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा, 'बढ़े हुए बिजली के बिल की वसूली नहीं होगी। सितंबर में बढ़े हुए बिजली के बिल जीरो हो जाएंगे। गरीब बहनों का बिजली बिल केवल 100 रुपए हो जाएगा। दूर - दराज के जिन मजरे और टोले में बिजली नहीं है और 20 मकान की कोई बस्ती है तो वहां बिजली लेकर जाएंगे। इसके लिए 900 करोड़ की व्यवस्था की है।'

Advertisment

अक्टूबर से मिलेंगे 1250 प्रतिमाह

सीएम ने रक्षाबंधन के त्योहार को खुशी और उल्लास के साथ मनाने के लिए बहनों के खातों में राखी के लिए 250 रुपए डाले। इसी के साथ लाडली बहना योजना के अंतर्गत उन्होंने 1 हजार रूपय जो बहनों के खाते में हर महीने आते थे, उन्हें बढ़ा दिया है और कहा है कि, “बहनों को अक्टूबर से 1250 प्रतिमाह मिलेंगे।”

10 सितंबर को फिर 1 हजार रुपए डाले जाएंगे

सम्मेलन शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री ने 'लाड़ली बहना सेना' की सदस्यों के पैर पखारे। महिलाओं ने CM को बड़ी राखी भेंट की। CM ने लाड़ली बहना कैलेंडर लॉन्च किया। मुख्यमंत्री ने सम्मेलन के मंच से लाड़ली बहनों के बैंक खातों में रक्षा बंधन के लिए 250 रुपए जारी किए। कहा- रक्षाबंधन धूमधाम से मनाओ। 10 सितंबर को फिर 1 हजार रुपए डाले जाएंगे। अक्टूबर से लाड़ली बहनों के बैंक खातों में 1250 रुपए डाले जाएंगे।' CM के बेटे कार्तिकेय भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

गरीब बहनों को फ्री में प्लॉट देंगे

त्योहार पर उपहारों की सूची को बढ़ाते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि गाँव में जिन बहनों के पास रहने के लिए घर नहीं है, गाँव में जमीन नहीं है, उन गाँव में बहनों को फ्री में प्लॉट दिया जाएगा। और शहर में भी गरीब बहनों के लिए घर दिलवाए जाएंगे।

Advertisment

जिनके प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनना रह गए हैं, उनके लिए मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत घर बनवाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: 

BSNL: BSNL को लगा बड़ा झटका, 18 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हुए कम

Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत की बड़ी सौगात, ‘अमृता देवी’ होगा जीव-जन्तु कल्याण बोर्ड का नाम

Bollywood news: शाहरुख खान ने फैंस से किया वादा, फिल्‍म ‘जवान’ का जल्द रिलीज होगा ट्रेलर

Ajab Gajab Facts: पूरे गांव में रहता केवल एक परिवार, केवल 16 लोग हैं यहां की आबादी, जानें कारण और समस्याएं

Kamal Nath: पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ का बड़ा बयान, MP की जनता को दिए 11 वचन, जानें इन 11 वचनों के बारे में

shivraj singh chouhan, ladli behna yojna, bjp, mp, mp elections 2023

MP bjp Shivraj Singh Chouhan mp elections 2023 ladli behna yojna
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें