Advertisment

Shivraj Chouhan Protest: शिवराज के बंगले के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं-पुलिस में झड़प, जीतू पटवारी पर FIR

Madhya Pradesh Farmers Bhavantar Bhugtan Yojana Protest Update: भोपाल में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के सरकारी आवास के सामने बुधवार (15 अक्टूबर) को किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

author-image
Wasif Khan
Shivraj Chouhan Protest: शिवराज के बंगले के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं-पुलिस में झड़प, जीतू पटवारी पर FIR

हाइलाइट्स

  • केंद्रीय मंत्री शिवराज के आवास के बाहर प्रदर्शन
  • किसानों ने गेहूं की बोरी सड़क पर बिछाई
  • भावांतर योजना का किया जा रहा विरोध
Advertisment

Shivraj Chouhan Protest: भोपाल में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के सरकारी आवास के सामने बुधवार (15 अक्तूबर) को किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन देखने को मिला। किसानों ने गेहूं की बोरी सड़क पर बिछाकर अपनी नाराजगी जताई। प्रदर्शनकारियों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) और कांग्रेस के कई कार्यकर्ता भी शामिल थे। उनका कहना था कि भावांतर योजना (Bhavantar Scheme) के बजाय किसानों को सीधे उचित भाव दिए जाएं।

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से पैदल मोर्चा

सवेरे करीब डेढ़ दर्जन किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान (Dharmendra Singh Chauhan) के साथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने भावांतर योजना, प्याज, धान और अन्य फसलों के उचित मूल्य न मिलने की शिकायत की। चर्चा के बाद जीतू पटवारी ने घोषणा की कि वे किसानों की समस्याओं को लेकर सीधे शिवराज सिंह चौहान से मिलने उनके बंगले जाएंगे।

[caption id="attachment_915476" align="alignnone" width="1249"]publive-image कांग्रेस कार्यालय पर हुई चर्चा।[/caption]

Advertisment

कांग्रेस कार्यकर्ता और किसान पैदल ही शिवराज के बंगले की ओर बढ़े। जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली, उन्होंने रेड क्रॉस चौराहे (Red Cross Chowraha) पर बैरिकेडिंग कर उन्हें रोकने की कोशिश की। पुलिस ने कई बार सड़क पर वाहन खड़े कर प्रदर्शनकारियों को रोका, लेकिन जीतू पटवारी ने बार-बार पुलिस को चकमा देकर आगे बढ़ना जारी रखा। करीब पांच बार प्रयास के बावजूद वे बंगले तक पहुंच गए।

ये भी पढ़ें- MP Lokayukta Raid: रिटायर्ड आबकारी अधिकारी के आठ ठिकानों पर छापा, इंदौर-ग्वालियर में खंगाल रहे दस्तावेज

झड़प में अनाज सड़क पर बिखरा, प्रदर्शन जारी

शिवराज सिंह चौहान ने बंगले के अंदर जीतू पटवारी और कुछ नेताओं को बुलाकर उनसे चर्चा की। इस दौरान कुछ कार्यकर्ता कंधों पर अनाज की बोरी लेकर अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, जिससे हल्की झड़प हुई। इस दौरान एक बोरी फट गई और अनाज सड़क पर बिखर गया।

Advertisment

कांग्रेस कार्यकर्ता और किसान इसके बाद बंगले के सामने सड़क पर बैठ गए और जोरदार नारेबाजी करने लगे। उनका कहना था कि किसान वर्षों से भावांतर योजना और फसलों के उचित मूल्य के लिए संघर्ष कर रहे हैं और सरकार को उनकी मांगों को तुरंत स्वीकार करना चाहिए।

मुलाकात के बाद बाहर लौटते वक्त जीतू पटवारी ने पुलिसकर्मियों से कहा कि यदि मुझसे कोई गलती हुई हो तो माफ कर दें। वहीं, भाजपा नेता हितेश बाजपेई ने एक्स पर पटवारी की तस्वीर साझा कर तंज कसा कि किसानों की चिंता नहीं, बल्कि राजनीति चमकाने का प्रदर्शन हो रहा था।

https://twitter.com/drhiteshbajpai/status/1978397706415689733

जीतू पटवारी के खिलाफ FIR

मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई। कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक पर भी केस हुआ है। बिना इजाजत के धरना प्रदर्शन करने पर FIR हुई है।

Advertisment

ग्वालियर प्रतिमा विवाद: आंदोलन को लेकर अलर्ट मोड पर पुलिस, 50 से अधिक चेकिंग प्वाइंट बनाए गए, 4 हजार जवान तैनात

ग्वालियर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को लेकर पिछले दिनों से चल रहा विवाद अभी भी चरम पर है। शहर में सुरक्षा अलर्ट जारी है, लेकिन माहौल पूरी तरह शांत है। बाजार खुल चुके हैं, लोग रोजमर्रा के कामों में लौट आए हैं और स्थिति सामान्य दिखाई दे रही है। प्रशासन और पुलिस पूरी सतर्कता के साथ हालात पर नजर बनाए हुए पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

jitu patwari Bhavantar Yojana Shivraj Singh Chouhan Bungalow
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें