Advertisment

शिवराज को Air India में मिली टूटी सीट: भोपाल से दिल्ली फ्लाइट में हुए परेशान, X में लिखा- बेहतर होने का भ्रम टूटा

Shivraj Singh Chouhan Air India Complaint: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया की बदइंतजामियों पर नाराजगी जताई है। उनकी नाराजगी इतनी बढ़ गई कि उन्होंने अपनी पीड़ा को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर शेयर किया।

author-image
Kushagra valuskar
शिवराज को Air India में मिली टूटी सीट: भोपाल से दिल्ली फ्लाइट में हुए परेशान, X में लिखा- बेहतर होने का भ्रम टूटा

Shivraj Singh Chouhan Air India Complaint: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया की बदइंतजामियों पर नाराजगी जताई है। उनकी नाराजगी इतनी बढ़ गई कि उन्होंने अपनी पीड़ा को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया। शिवराज सिंह चौहान भोपाल से दिल्ली एयर इंडिया की फ्लाइट से आ रहे थे, जहां उन्हें आवंटित की गई सीट टूटी और धंसी हुई थी। इस वजह से उन्हें बैठने में भी तकलीफ हो रही थी। उन्होंने एयर इंडिया की इन बदइंतजामियों पर सवाल उठाए।

Advertisment

पूसा किसान मेले के लिए दिल्ली आ रहे थे शिवराज

शिवराज सिंह चौहान पूसा किसान मेले का उद्घाटन करने के लिए दिल्ली आ रहे थे। इसके अलावा, उनका कुरुक्षेत्र में एक बैठक और चंडीगढ़ में किसान संगठन के प्रतिनिधियों से चर्चा करने का कार्यक्रम था।

भोपाल से दिल्ली आने के लिए उन्होंने एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI436 में टिकट बुक किया था। हालांकि, जब वे अपनी सीट पर बैठे, तो पाया कि सीट टूटी हुई और अंदर धंसी हुई थी। इस पर बैठने में उन्हें काफी दिक्कत हुई।

सोशल मीडिया पर शेयर की पीड़ा

शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया की इस बदइंतजामी का जिक्र करते हुए 'एक्स' पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा कि आज मुझे भोपाल से दिल्ली आना था, पूसा में किसान मेले का उद्घाटन, कुरुक्षेत्र में प्राकृतिक खेती मिशन की बैठक और चंडीगढ़ में किसान संगठन के माननीय प्रतिनिधियों से चर्चा करनी है। मैंने एयर इंडिया की फ्लाइट क्रमांक AI436 में टिकट करवाया था, मुझे सीट क्रमांक 8C आवंटित हुई। मैं जाकर सीट पर बैठा, सीट टूटी और अंदर धंसी हुई थी। बैठना तकलीफदायक था।

Advertisment

publive-image

उन्होंने आगे बताया, 'जब मैंने विमानकर्मियों से पूछा कि खराब सीट थी तो आवंटित क्यों की। उन्होंने बताया कि प्रबंधन को पहले सूचित कर दिया था कि ये सीट ठीक नहीं है, इसका टिकट नहीं बेचना चाहिए। ऐसी एक नहीं, और भी सीटें हैं। सहयात्रियों ने मुझे बहुत आग्रह किया कि मैं उनसे सीट बदल कर अच्छी सीट पर बैठ जाऊं, लेकिन मैं अपने लिए किसी और मित्र को तकलीफ क्यों दूं। मैंने फैसला किया कि मैं इसी सीट पर बैठकर अपनी यात्रा पूरी करूंगा।

टाटा प्रबंधन पर भी उठाए सवाल

शिवराज सिंह चौहान ने टाटा प्रबंधन पर भी सवाल उठाए। उन्होंने लिखा कि मेरी धारणा थी कि टाटा प्रबंधन के हाथ में लेने के बाद एयर इंडिया की सेवा बेहतर हुई होगी, लेकिन ये मेरा भ्रम निकला। मुझे बैठने में कष्ट की चिंता नहीं है, लेकिन यात्रियों से पूरा पैसा वसूलने के बाद उन्हें खराब और कष्टदायक सीट पर बैठाना अनैतिक है।

publive-image

एयर इंडिया ने मांगी माफी

केंद्रीय मंत्री के ट्वीट पर एयर इंडिया ने माफी मांगी है। आश्वासन दिया कि मामले की जांच की जा रही है। एयर इंडिया ने शिवराज सिंह चौहान के ट्वीट पर जवाब दिया कि हम इस मामले को ध्यान से देख रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो।

Advertisment

कांग्रेस नेता श्रीनिवास बोले- एयरलाइंस की लूट का अंदाजा हुआ

यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने एक्स पर लिखा कि मंत्री जी को विमान में टूटी कुर्सी मिलने का दर्द हुआ है। कुंभ जाने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को इनकी सरकार ट्रेनों में पैर रखने जगह नहीं दे पायी उसका दर्द नहीं हुआ। सरकार की नाकामी की वजह से सैकड़ों लोगों के मरने का दर्द नहीं हुआ। श्रीनिवास ने आगे लिखा, 'बात खुद की कुर्सी पर आई तो एयरलाइंस की लूट का अंदाजा हुआ।'

यह भी पढ़ें-

Shivraj Son Kartikeya Wedding: जोधपुर के उम्मेद भवन में सात फेरे लेंगे शिवराज के बेटे कार्तिकेय, कहलाता है दूसरा ताजमहल

Gwalior Drunk ASI Viral Video: नशेड़ी ASI की निंदनीय हरकत, जहां रखा था पीने का पानी, वहां किया घिनौना काम, वीडियो वायरल

Advertisment

Shivraj Singh Chouhan Air India news Air India complaints broken seat on flight Air India mismanagement Air India apology Air India flight AI436
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें