Advertisment

पर्यावरण को बचाने का संकल्प: 4 साल में 4500 से अधिक पौधे लगा चुके कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, लोगों से भी कर रहे अपील

Shivraj Singh Chouhan Pledge to Save Environment: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 4 साल में 4500 से अधिक पौधे लगाए। पर्यावरण बचाने के लिए लोगों से जन्मदिन और विशेष अवसरों पर पेड़ लगाने की अपील की। जानें पूरी खबर।

author-image
Shashank Kumar
Shivraj Singh Chouhan Pledge

Shivraj Singh Chouhan Pledge to Save Environment: केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले चार साल में 4500 से अधिक पौधे लगा चुकें हैं। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से जन्मदिन और वर्षगांठ जैसे अवसरों पर पेड़ लगाकर पर्यावरण को बचाने का आग्रह किया है।

Advertisment

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि, "आज मैंने पौधे लगाने के चार साल पूरे कर लिए हैं। पर्यावरण को बचाने, मिट्टी के कटाव को रोकने, पानी और जीवन को बचाने के लिए पेड़ लगाना बहुत जरूरी है। यह संकल्प अब जन आंदोलन बन रहा है"। 

19 फरवरी 2021 को लिया था प्रतिदिन पौधे लगाने का संकल्प

केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ठीक आज से चार साल पहले 19 फरवरी 2021 को प्रतिदिन पौधे लगाने का संकल्प लिया था। उन्होंने अपनी पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ नर्मदा नदी के तट पर अमरकंटक में पहला पौधा लगाया था। केंद्रीय मंत्री ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि जब तक मैं जीवित हूं, यह आंदोलन जारी रहेगा। यह पर्यावरण को बचाने का एक बड़ा अभियान बन सकता है"।

‘पर्यावरण को बचाने के लिए प्रतिबद्ध है भारत’

मंत्री जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान का जिक्र करते हुए कहा, "भारत पर्यावरण को बचाने के लिए प्रतिबद्ध है। पीएम मोदी एक एक दूरदर्शी नेता हैं, वे आने वाली पीढ़ियों के बारे में सोचते हैं। इसलिए उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ का आह्वान किया।

Advertisment

पेड़ लगाने का संकल्प लेने की अपील

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना एक पवित्र कार्य है। उन्होंने लोगों से जन्मदिन और वर्षगांठ जैसे विशेष अवसरों पर पेड़ लगाने का संकल्प लेने की अपील की। अब तक मंत्री ने देश के 20 से अधिक राज्यों में 4,500 से अधिक पौधे लगाए हैं।

ये भी पढ़ें: Bhopal Gas Tragedy: मेडिकल रिपोर्ट के डिजिटाइजेशन को लेकर MP सरकार ने हाई कोर्ट में दाखिल किया शपथ पत्र

21 फरवरी को पूरा होगा चार साल

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, शिवराज सिंह चौहान इस पहल के चार साल पूरे होने के मौके पर गुरुवार 21 फरवरी, 2025 को जल सखियों के साथ छतरपुर स्थित जटाशंकर धाम में पौधारोपण करेंगे।

Advertisment

बता दें कि जल सखियां वे समुदाय के सदस्य हैं, जिन्हें पानी की गुणवत्ता की जांच करने और लोगों को जल संरक्षण व स्वच्छता के बारे में जागरूक करने हेतु विशेष प्रशिक्षण प्राप्त होता है।

ये भी पढ़ें:  Rajgarh News: नाबालिगों के साथ दुष्कर्म करने वाला सीरियल रेपिस्ट गिरफ्तार, 16 दिन पहले राजगढ़ में किया था बच्ची का रेप

PM Modi madhya pradesh water conservation Shivraj Singh Chouhan Climate Change Narmada River plantation drive tree plantation green india Jatashankar Dham Environment Mission Save Environment One Tree for Mother Water Sakhis Eco-Friendly Initiative
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें