/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-16-at-11.33.15-PM.png)
Kartikey Singh Chauhan Engagement: शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की सगाई तय हो गई है। इसकी जानकारी खुद केंद्रीय मंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर दी है। शिवराज की होने वाली बहू ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पासआउट हैं। सगाई की रस्मों का कार्यक्रम 17 अक्टूबर को रखा गया है। बता दें शिवराज के छोटे बेटे कुणाल चौहान की भी सगाई हो चुकी है। भोपाल के जैन परिवार में उनकी सगाई हुई है।
https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1835723006683009350
अमानत बनेंगी शिवराज की बड़ी बहू
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2024/09/16/new-project-12_1726509046.jpg)
अमानत और कार्तिकेय की सगाई की रस्में 17 अक्टूबर को होंगी। उनकी सगाई उदयपुर की रहने वाली अमानत से होने वाली है। अमानत ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में एमएससी की है। कार्तिकेय और अमानत लंबे समय से एकदूसरे को जानते है। अब दोनों इस शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
बंसल परिवार में होगी शादी
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2024/09/16/new-project-11_1726508548.jpg)
अमानत बंसल उदयपुर की रहने वाली हैं उनके पिता का नाम अनुपम बंसल और मां का नाम रुचिता बंसल है। पिता अनुपम बंसल लिबर्टी शूज कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। मां रुचिता बंसल कन्फेडरेशन ऑफ वूमेन एंटरप्रेन्योर्स ऑफ इंडिया के हरियाणा चैप्टर की फाउंडर हैं। अमानत की मां, रुचिता, "इजहार" नामक एक संस्था का संचालन करती हैं। वहीं, उनके पिता अनुपम आर. बंसल, लिबर्टी शू लिमिटेड के निदेशक हैं। अमानत बंसल को शास्त्रीय नृत्य का भी बहुत शौक है।
शिवराज के राजनीतिक उत्तराधिकारी माने जाते हैं कार्तिकेय
केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय को उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी के रूप में देखा जाता है। कार्तिकेय ने हाल ही में लोकसभा चुनावों में अपने पिता के चुनाव प्रचार अभियान का नेतृत्व किया था और 2013 से राजनीति में सक्रिय रूप से शामिल हैं। वहीं, उनके छोटे बेटे कुणाल राजनीति से दूर रहते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें