Advertisment

कुणाल की बारात में थिरके शिवराज-साधना: शादी में उपराष्ट्रपति, सीएम योगी, पंडित धीरेंद्र शास्त्री समेत कई मेहमान पहुंचे

Shivraj Singh son Marriage: भोपाल में शुक्रवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल सिंह का शादी समारोह हुआ। इसमें उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेता और संत उपस्थित हुए।

author-image
BP Shrivastava
Shivraj Singh son Marriage

Shivraj Singh son Marriage: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान का शादी समारोह हुआ। इसमें उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल मंगू भाई पटेल, सीएम डॉ. मोहन यादव, पूर्व सीएम कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, प्रदेश सरकार के मंत्री, विधायक, सांसद, सभी दल के बड़े नेताओं समेत कई मेहमानों ने शिरकत की।

Advertisment

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री और कई साधु-संत भी केंद्रीय मंत्री के बेटे की शादी में आए। कुणाल सिंह की शादी जैन परिवार की बेटी रिद्धि के साथ हुई है। भोपाल के नीलबड़ इलाके में वाना ग्रीन होटल में रिसेप्शन आयोजित किया गया।

[caption id="attachment_759496" align="alignnone" width="865"]publive-image रिद्धि जैन और कुणाल सिंह चौहान शादी समारोह के दौरान।[/caption]

बेटे की बारात में नाचे शिवराज और साधना

रिसेप्शन से पहले कुणाल सिंह की बारात निकाली गई। जिसमें साधना सिंह, शिवराज सिंह और भाई कार्तिकेय ने डांस किया। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी बारात में नाचते नजर आए। शादी में उपराष्ट्रपति, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, कथावचक धीरेंद्र शास्त्री और कमलनाथ समेत कई मेहमान पहुंचे

Advertisment

कुणाल- रिद्धि की शादी की तस्वीरें

[caption id="attachment_759487" align="alignnone" width="849"]publive-image पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी कुणाल सिंह की शादी में पहुंचे।[/caption]

[caption id="attachment_759484" align="alignnone" width="846"]publive-image केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को एयरपोर्ट पर लेने पहुंचे प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और विधायक रामेश्वर शर्मा।[/caption]

[caption id="attachment_759485" align="alignnone" width="860"]publive-image बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश भी शादी में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंचे।[/caption]

Advertisment

[caption id="attachment_759486" align="alignnone" width="880"]publive-image यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुणाल सिंह की शादी समारोह में शामिल होने भोपाल आए।[/caption]

[caption id="attachment_759488" align="alignnone" width="819"]publive-image मध्यप्रदेश के सहकारिता एवं खेल मंत्री विश्वास सारंग और विधायक सुरेंद्र पटवा भी कुणाल सिंह चौहान के शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे।[/caption]

[caption id="attachment_759489" align="alignnone" width="827"]publive-image कुणाल सिंह के शादी समारोह में पहुंचे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और उनकी पत्नी अमृता राय, साथ में हैं विधायक सुरेंद्र पटवा।[/caption]

Advertisment

publive-image

[caption id="attachment_759490" align="alignnone" width="847"]publive-image कुणाल सिंह की शादी में एक-दूसरे से मिलते मेहमान।[/caption]

हिंदू और जैन परंपरा से हुई शादी

कुणाल सिंह चौहान की शादी भोपाल के डॉक्टर इंद्रमल जैन की पोती और संदीप जैन की बेटी रिद्धि से हुई है। शादी सनातन और जैन परंपराओं के अनुसार हुई।

कुणाल-रिद्धि की शादी के पहले की रस्में निभाई गईं...तस्वीरें देखें

publive-image

publive-image

publive-image

कार्तिकेय की शादी 6 मार्च को जोधपुर में

शिवराज सिंह चौहान के बडे़ बेटे कार्तिकेय सिंह की शादी अगले महीने 6 मार्च को राजस्थान के जोधपुर के रेडिसन होटल में होगी। शादी समारोह में वर-वधु पक्ष के चुनिंदा लोग और रिश्तेदार ही शामिल होंगे। कार्तिकेय की शादी फुटवियर कंपनी लिबर्टी शूज के डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी अमानत से हो रही है।

ये भी पढ़ें: मलाइका के डांस को देख अर्जुन कपूर की हुई बोलती बंद !

पीएम मोदी और राहुल गांधी को न्योता

कार्तिकेय की शादी के बाद 12 मार्च को भोपाल के जंबूरी मैदान और 18 मार्च को दिल्ली के एयरफोर्स ग्राउंड में रिसेप्शन रखा है। इस रिसेप्शन में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खडगे, अखिलेश यादव, मायावती सहित देश भर के सभी सांसदों, केन्द्रीय मंत्रियों और सभी दलों के प्रमुख नेताओं को न्योता भेजा गया है।

वॉइस ऑफ सीनियर्स-7: इंदौर में वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए सजेगी सुरों की शाम, पंजीयन 20 फरवरी तक करें; मिलेगा इनाम

Indore Voice of Seniors-7

Indore Voice of Seniors-7: संगीत एक ऐसी कला है जो न तो उम्र देखती है और न ही सीमा। लेकिन अक्सर देखा जाता है कि जिनके पास सुरों की अनमोल प्रतिभा होती है, उन्हें अपनी कला को प्रदर्शित करने के लिए सही मंच नहीं मिल पाता। खासकर वरिष्ठ नागरिक, जिनके अनुभव और सुरों में एक अलग गहराई होती है, अक्सर अपनी प्रतिभा को दबाए रखते हैं। इसी कमी को दूर करने के लिए आनंदम सीनियर सिटीजन सेंटर, इंदौर ने एक अनूठी गायन प्रतियोगिता ‘वॉइस ऑफ सीनियर्स-7’ का आयोजन किया है। यह प्रतियोगिता वरिष्ठ नागरिकों की संगीत प्रतिभा को मंच देने और उन्हें सम्मानित करने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान करेगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

nitin gadkari cm yogi adityanath Pandit Dhirendra Shastri vice president jagdeep dhankhar Shivraj Singh son Marriage Shivraj Singh Chauhan son Kunal Marriage Kunal Singh Chauhan Marriage
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें