Shivraj Singh Chauhan MSP: किसानों के प्रदर्शन के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदने का भरोसा दिलाया है। कृषि मंत्री ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान ये बात कही। कृषि मंत्री शिवराज ने कहा कि मैं आप लोगों को आश्वासन देता हूं कि किसानों की सारी उपज न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी। ये मोदी सरकार है और ये मोदी की गारंटी पूरी करने की गारंटी है।
किसान का उत्पाद MSP पर खरीदेंगे- शिवराज
आदरणीय श्री जयराम रमेश जी MSP को लेकर मेरी राय बहुत पवित्र है। मेरे लिए किसानों की सेवा भगवान की पूजा है। pic.twitter.com/QrqiIUyYca
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 6, 2024
जयराम रमेश के सवाल पर कृषि मंत्री शिवराज ने कहा कि मैं रमेश जी का बहुत आदर करता हूं। उन्होंने पूछा है कि एमएसपी को लेकर मेरी राय क्या है। बहुत पवित्र राय है। हम लागत की 50 पर्सेंट से ज्यादा एमएसपी तय करेंगे और खरीदेंगे भी। कांग्रेस की जब सरकार थी, कभी एमएसपी पर खरीदी नहीं की। मेरे लिए किसान की सेवा भगवान की पूजा है। यही मानकर उनकी सेवा में निरंतर लगे रहेंगे। एमएसपी पर उत्पाद खरीदा है और अब भी पूरा उत्पाद खरीदेंगे।
कृषि मंत्री का विपक्ष पर तंज
कृषि मंत्री शिवराज ने कहा कि जब मेरे विपक्ष के दोस्त सत्ता में थे, तब उन्होंने कहा था कि वे स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को स्वीकार नहीं करेंगे। खासकर उपज की लागत पर 50 फीसदी ज्यादा देने की बात पर। राज्यसभा चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने कृषि मंत्री शिवराज से रिकॉर्ड सामने रखने को कहा। कृषि मंत्री ने दावा किया कि पहले की संप्रग सरकार ने कभी किसानों का सम्मान नहीं किया और कभी किसानों की लाभकारी कीमतों की मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया।
किसानों को 50 फीसदी लाभ
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 2019 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को उत्पादन लागत पर 50 फीसदी लाभ देकर न्यूनतम समर्थन मूल्य की गणना करने का फैसला किया है। उन्होंने ये भी दावा किया कि मोदी सरकार किसानों को लाभकारी मूल्य दे रही है। 3 साल पहले से ही सरकार धान, गेहूं, ज्वार और सोयाबीन को उत्पादन लागत से 50 फीसदी ज्यादा कीमत पर खरीद रही है।
जगदीप धनखड़ ने किया शिवराज का नामांकन
संसद में सभापति जगदीप धनखड़ ने शिवराज सिंह चौहान का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि माननीय मंत्री मेरे साथ थे। जाते समय भी मेरे साथ थे, आते समय भी मेरे साथ थे। जिस व्यक्ति की पहचान देश में लाड़ले के नाम से थी, अब वह किसानों का लाड़ला होगा। मैं पूरी तरह आशावाद हूं कि अपने नाम के अनुरूप मंत्री शिवराज यह करके दिखाएंगे। जयराम रमेश से मुझे उम्मीद थी कि वे कुछ प्रश्न पूछेंगे। अच्छा लगता अगर एक बार भी स्थगन प्रस्ताव आता। आज मैंने आपके (शिवराज सिंह चौहान) नाम का नामांकन कर दिया, किसान के लाड़ले।
ये खबर भी पढ़ें: मोदी कैबिनेट के फैसले: देश में 85 सेंट्रल स्कूल, 28 नवोदय विद्यालय खुलेंगे, 11 स्कूल मप्र के इन स्थानों पर खुलेंगे
किसानों का सरकार को अल्टीमेटम
पंजाब और हरियाणा के किसान शंभू बॉर्डर से पीछे हट गए हैं। किसानों ने कहा कि केंद्र सरकार बातचीत करे। हम तैयार हैं। किसानों ने सरकार को एक दिन का अल्टीमेटम दिया है। इसके बाद वे दिल्ली कूच की तैयारी करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: मध्यप्रदेश नर्सिंग घोटाला: एक भी नया नर्सिंग कॉलेज नहीं खुलेगा, सरकार ने कोर्ट में कहा- सिर्फ पुराने कॉलेजों को मान्यता