Shivraj Singh Chauhan: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बड़ी जिम्मेदारी दी है। कृषि मंत्री शिवराज को केंद्र सरकार की फ्लैगशिप स्कीम के लिए बनाए मॉनिटरिंग ग्रुप का अध्यक्ष बनाया गया है। ये ग्रुप फ्लैगशिप योजनाओं की स्टेटस रिपोर्ट PMO को भेजेगा।
मॉनिटरिंग ग्रुप के अध्यक्ष की जिम्मेदारी बेहद अहम
18 अक्टूबर को दिल्ली में मॉनिटरिंग ग्रुप की पहली मीटिंग हुई थी। इस बैठक में केन्द्र सरकार के सभी विभागों के सचिवों ने हिस्सा लिया था। हर महीने इस मॉनिटरिंग ग्रुप की मीटिंग होगी। फ्लैगशिप योजनाओं के मॉनिटरिंग ग्रुप के अध्यक्ष की जिम्मेदारी बेहद अहम मानी जाती है।
ये खबर भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी बोले- आतंकवाद पर दोहरे रवैये की जगह नहीं, चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग से मुलाकात
प्रधानमंत्री के पास मंजूरी के लिए जाता है फैसला
मॉनिटरिंग ग्रुप के पास कई जरूरी काम करने की जिम्मेदारी होती है। वर्तमान योजनाओं में बदलाव से लेकर नई स्कीम शुरू करने तक के कामों पर ये ग्रुप ही फैसला लेता है। इसके बाद इसे मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री के पास भेजा जाता है। शिवराज से पहले केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी ये जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
मोदी सरकार में तीसरी बार बना मॉनिटरिंग ग्रुप
मोदी सरकार में पहली बार 2014 में केंद्रीय योजनाओं की निगरानी और समीक्षा के लिए मॉनिटरिंग ग्रुप बनाया गया था। इसके बाद 2019 में सरकार बनने के बाद फिर ये ग्रुप बना था। अब मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में मॉनिटरिंग ग्रुप का गठन किया गया है। इस ग्रुप की काम सरकार की योजनाओं की समीक्षा और उनकी खामियों की पहचान करके उसे दूर करने के लिए सुझाव देना है।
ये खबर भी पढ़ें: एमपी की इन लाड़ली बहनों को 5000 रुपए का प्रोत्साहन देगी सरकार: रीवा रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव में सीएम ने की घोषणा
शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में होगा ये काम
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) की अध्यक्षता में मॉनिटरिंग ग्रुप 2014 से लेकर अब तक की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेगा। अगर किसी योजना में देरी या कोई समस्या आती है तो ग्रुप प्रोजेक्ट सचिवों से संपर्क करके समाधान निकालेगा।