Advertisment

Shivraj Singh Action : सीएम की बड़ी कार्रवाई; तीन बड़े अधिकारी तत्काल प्रभाव से निलंबित किए

author-image
Bansal News
Shivraj Singh Action : सीएम की बड़ी कार्रवाई; तीन बड़े अधिकारी तत्काल प्रभाव से निलंबित किए

डिंडौरी। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह का फिर एक्शन मोड में दिखे। डिंडौरी जिले के बिलगड़ा बांध पहुंचकर उन्होंने अधिकारियों की क्लास लगाई। वहीं विभाग के जवाबदार अधिकारी-कर्मचारियों नाराजगी जताई। इस दौरान सीएम बांध और नहर में लापरवाही बरतने पर नाराज हुए। बांध के निरीक्षण के दौरान सीएम ने तुरंत एक्शन लेते हुए 3 अधिकारियों पर कार्रवाई की। सीएम ने तत्काल प्रभाव से कार्यपालन यंत्री वंश कुमार सांड्या, SDO महेंद्र कुमार रोहितास, उपयंत्री एसके चौधरी को निलंबित कर दिया है। दरअसल, बेलगांव जलाशय की नहरों से लगातार होने वाले पानी रिसाव के कारण यहां के किसनों की फसलें खराब हो जाया करती थीं। इस संबंध में लगातार मिल रही शिकायतों पर सीएम ने निरीक्षण किया।

Advertisment

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के औचक निरीक्षण के दौरान तीन बड़े अधिकारी तत्काल प्रभाव से हुई निलंबन की कार्रवाई से स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया। बता दें कि सीएम को बिलगाव बांध के निरीक्षण में घोर अनियमितताएं मिली हैं, जिसके चलते बांध से सम्बंधित कार्यपालन यंत्री वंश कुमार सांड्या, एसडीओ महेंद्र कुमार रोहितास और उपयंत्री एसके चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सीएम यहां डिंडौरी में तहसील मुख्यालय शहपुरा में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे, जहां जिले के सबसे बड़े बेलगांव जलाशय का आकस्मिक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद जल संसाधन विभाग के इंजीनियर से जानकारी ली। साथ ही बांध का निरीक्षण करते हुए जबाबदार विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की जमकर खबर ली। इस दौरान सीएम ने नाराजगी जताई। सीएम यहां हेलीकॉप्टर से पहुंचे, जिसके बाद वे अपने पूरे काफिले के साथ बिलगडा बांध पहुंचे औ जानकारी लेते हुए कार्रवाई की।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Video-2022-12-03-at-3.00.53-PM.mp4"][/video]

Advertisment
major action बड़ी कार्रवाई madhya pradesh shivraj singh chauhan Dindori Action of Shivraj Singh Chouhan Bilgada Dam CM's big action officers suspended three officers suspended immediately सीएम की बड़ी कार्रवाई
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें