भोपाल: भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की 131वीं जयंती पर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह कार्यक्रम हुआ। आपको बता दें इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए । आधिकारिक जानकारी के अनुसार अम्बेडकर जयंती समारोह में जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह की अध्यक्षता में हो रहे इस समारोह में राज्य के मंत्रियों सहित जन-प्रतिनिधि एवं नागरिक मौजूद हैं।
क्या-क्या कहा सीएम ने
सीएम शिवराज ने कहा आज बाबा साहेब की जयंती है दो साल बाद मना पा रहे हैं। कोरोना के बाद आज फिर खुली हवा में सांस ले रहे हैं। बाबा साहेब की जयंती मना रहे हैं। आओ मेरे बहनों और भाइयों श्रद्धा के साथ दोनों हाथ जोड़कर उन्हें प्रणाम करें और उनके प्रति आभार प्रकट करें।सीएम शिवराज ने कहा अद्भुत प्रतिभा के धनी, मेरा बेटा-बेटियों जब बाबा साहेब ये चमत्कार कर सकते हैं तो तुम भी कर सकते हो, भारत का संविधान बनना था, पूरे देश ने कहा- एक ही व्यक्ति है हमारे पास बाबा साहेब अंबेडकर, अद्भुत संविधान दिया बाबा साहेब ने, सभी भेदभाव से रहित पेक्षितों के आर्थिक, शैक्षणिक विकास के सबसे प्रबल प्रकाशपुंज थे तो वह थे बाबा साहेब अंबेडकर, विविधता होते हुए भी एकता और समानता का अधिकार किसी ने दिलाया तो वह थे बाबा साहेब अंबेडकर।मुझे कहते हुए गर्व है उनका जन्म हुआ महू में, भारत के नवतीर्थ हम मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना में भी शामिल करेंगे। पढ़ाई के क्षेत्र में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे बेटा-बेटियों, बाबा साहेब ने कहा था- शिक्षित बनो, ये पहला मंत्र था उनका और तुम शिक्षित बनो इसमें हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना हमने प्रारंभ करने का फैसला किया है। अगर किसी को छोटा उद्योग शुरू करना है तो उसके लिए एक लाख रुपए तक का लोन जिसके ब्याज की भरपाई सरकार करेगी।मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति विशेष परियोजना के अंतर्गत स्वरोजगार, कौशल उन्नयन, नवाचार के लिए दो करोड़ रुपए तक लोन और अनुदान दिया जाएगा। तेजी से आजीविका मिशन के साथ जुड़ो मेरी बहनों, ताकि हम गरीबी दूर कर सकें, अगर धरती पर आए हैं तो अपने परिश्रम और सरकार की योजनाओं के माध्यम से अच्छा जीवन जीने का प्रयास करेंगेमुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि हम तीर्थ दर्शन योजना में बाबा साहब से संबंधित स्थल यानि की पंचतीर्थ को जोड़ेगे।
यह कहते हुए प्रसन्नता का अनुभव होता है कि पंचतीर्थ की हमारी कल्पना में एक तीर्थ यह जन्मस्थान तीर्थ है, जहां बाबा साहेब विराजते हैं। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में ये नव तीर्थ शामिल किए जाएंगे, ताकि बाबा साहेब के अनुयायी सुविधाजनक रूप से उनके दर्शन कर सकें: CM#AmbedkarJayanti pic.twitter.com/zfsdxQ6yEh
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) April 14, 2022
दो करोड़ रुपए तक लोन और अनुदान
मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति विशेष परियोजना के अंतर्गत स्वरोजगार, कौशल उन्नयन, नवाचार के लिए दो करोड़ रुपए तक लोन और अनुदान दिया जाएगा
डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना
डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना हमने प्रारंभ करने का फैसला किया है। अगर किसी को छोटा उद्योग शुरू करना है तो उसके लिए एक लाख रुपए तक का लोन जिसके ब्याज की भरपाई सरकार करेगी
डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना हमने प्रारंभ करने का फैसला किया है। अगर किसी को छोटा उद्योग शुरू करना है तो उसके लिए एक लाख रुपए तक का लोन जिसके ब्याज की भरपाई सरकार करेगी: CM श्री @ChouhanShivraj #AmbedkarJayanti pic.twitter.com/9qF2L3RKwr
— Jansampark MP (@JansamparkMP) April 14, 2022
महिलाओं से अजीविका मिशन से जुड़ने की अपील
तेजी से आजीविका मिशन के साथ जुड़ो मेरी बहनों, ताकि हम गरीबी दूर कर सकें, अगर धरती पर आए हैं तो अपने परिश्रम और सरकार की योजनाओं के माध्यम से अच्छा जीवन जीने का प्रयास करेंगे