Advertisment

शिवराज का राजदंड़, जानिए क्यों हो रही CM शिवराज की चर्चा

शिवराज का राजदंड़, जानिए क्यों हो रही CM शिवराज की चर्चा Shivraj ka Rajadand is trending on Twitter vkj

author-image
deepak
शिवराज का राजदंड़, जानिए क्यों हो रही CM शिवराज की चर्चा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भले ही राज्य के चौथी बार मुख्यममंत्री बने हो लेकिन उनका चौथा कार्यकाल काफी मायने रखता है। कमलनाथ की सरकार गिरने से पहले सीएम शिवराज अपने तीनों कार्यकाल में मामा के नाम से ख्याति प्राप्त थे। लेकिन अब मुख्यमंत्री शिवराज बुलडोजर मामा कहलाने लगे है। कहा जा रहा है कि उनकी पहचान में यह तब्दीली यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के चलते हुई है, क्योंकि सीएम योगी को बुलडोजर बाबा कहा जाता है। यूपी चुनाव में भाजपा की जीत के बाद से शिवराज मामा आक्रमक नजर आने लगे है।

Advertisment

इससे पहले सीएम शिवराज अपनी भाषा शैली, कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने, और प्रदेश की चिंता करने के तौर पर उनकों मामा का टैग मिथा था। हालांकि बीच-बीच में खबरे आई थी कि हाईकमान उन्हें बहुत पसंद नहीं करता है और उन्हें रिप्लेस किया जा सकता है। लेकिन ऐसी खबरों के बीच सीएम शिवराज एक बार फिर से बड़ी जीत हासिल कर लौटें। शिवराज अकेले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जो लंबे समय से टिके हुए हैं और मोदी-शाह के दौर में भी अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।

क्यों कहाए बुलडोजर मामा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को बुलडोजर मामा की उपाधि पूर्व प्रोटेम स्पीकर और हुजूर से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने दी है और बीते दिनों उन्होंने अपने घर के बाहर एक होर्डिंग लगवाया था। जिसमें लिखा था बेटी की सुरक्षा में जो बनेगा रोड़ा, मामा का बुलडोजर बनेगा हथोड़ा। दो तीन दिन के अंदर ही इस तरह के कई होर्डिंग शहर में लगना शुरू हो गए। रामेश्वर शर्मा ने दर्जन भर बुलडोजरों के साथ मुख्यमंत्री निवास के सामने खड़े कर उनका स्वागत किया। शिवराज ने भी बुलडोजर मामा का नाम स्वीकार किया और लगे हाथ आरोपियों को कड़ी चेतावनी दे डाली।

फिर शुरू हुआ शिवराज का राजदंड़

सीएम शिवराज को बुलडोजर मामा की उपाधी मिलने के बाद से वह आक्रमक रूप में दिखाई देने लगे है। कुछ दिन पहले ही श्योपुर में नाबालिग बच्ची से बलात्कार के आरोपी शाहबाज, मोहसिन और रियाज के घर तुड़वा दिए। ऐसा ही उन्होंने सिवनी में आरोपियों के घर के साथ भी किया। प्रदेश भर में अवैध भूमियों पर कब्जा करने वालों पर बुलडोजर कार्यवाही की जाने लगी। इसके अलावा खरगोन में रामनवमी के जुलूस पर हुए पथराव के बाद दंगाइयों को चिन्हित कर उनके घरो पर बुल्डोजर चलवा दिया।

Advertisment

शिवराज का आक्रमक बयान

खरगोन में रामनवमी के जुलूस पर हुए पथराव मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ा बयान दिया था। सीएम शिवराज ने कहा था कि खरगोन में जो घटना हुई है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। दंगाई को छोड़ा नहीं जाएगा। आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। सीएम शिवराज ने आगे कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर दंगाईयों को कोई स्थान नहीं है। दंगाईयों को चिन्हित कर लिया गया है। केवल कार्रवाई का मतलब जेल भेजना नहीं है। जिन्होंने पत्थर चलाए है, संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया है उनको दंडित को किया ही जाएगा। लेकिन चाहे सार्वजनिक संपत्ति हो, चाहे निजी संपत्ति हो जितना नुकसान हुआ है उसकी बसूली भी उनसे की जाएगी। नुकसान का आंकलन करके बसूली भी की जाएगी। कठोरतम दंड़ दिया जाएगा जो उदहारण बन जाए। हम किसी दंगाई को छोड़ेंगे नहीं।

आपको बता दें कि रामनवमी के मौके पर निकलने वाले जुलूस पर खरगोन और बड़वानी में जमकर पथराव किया गया था घटना में पुलिसकर्मी घायल हो गए थें। इतना ही नही खरगोन में मकान और वाहनों को भी जला दिया था।

Advertisment
चैनल से जुड़ें