Delhi Madhya Pradesh Bhavan : मध्यप्रदेश सरकार का फाइव स्टार होटल यानि मध्यप्रदेश भवन अब राजधानी दिल्ली में बनकर तैयार हो चुका है। 2 फरवरी को सरकार के इस फाइव स्टार होटल में कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सरकार का यह सर्व सुविधायुक्त भवन करीब 150 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। पूरा भवन 5889 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। भवन में 110 कमरे बनाए गए है।
सीएम शिवराज करेंगे उद्घाटन
इस भवन को बनाने में 3 साल का समय लगा है। इस भवन की आधारशिला पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने साल 2019 में रखी थी, लेकिन भवन का उद्घाटन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करने वाले है। यह भवन राजधानी दिल्ली के रोज एंड मेरी मार्ग पर बनाया गया है। इस भवन को 40 साल की जरूरतों के हिसाब से बनाया गया है।
भवन में क्या खास?
प्रदेश सरकार के इस भवन में 110 कमरे बनाए गए है, जो सर्व सुविधायुक्त है। सबसे खास बात यह है कि भवन में प्रदेश की संस्कृति, सांची, खजुराहो, मांडू, उज्जैन, अमरकंटक, ओरछा की झलक देखने को मिलेगी। भवन में सीएम और राज्यपाल के लिए 2 वीवीआईपी सुइट्स बनाए गए है। वही 67 डीलक्स कमरे, मीटिंग हॉल, कन्वेंशन हाल, ऑडिटोरियम और भोजनालय कक्ष बनाया गया है।