भोपाल। प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर कोहराम मचाया। हजारों लोग इस संक्रमण की चपेट में आए। वहीं अभी तक 5 हजार से ज्यादा लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना ने कई परिवारों का इकलौता सहारा छीन लिया है। ऐसे में सीएम शिवराज सिंह ने एक बड़ी घोषणा की है। इस घोषणा में शिवराज सिंह ने कहा कि जिन परिवारों में जीविका चलाने वाले की मौत हुई उसे 5 हजार रुपए की पैंशन की दी जाएगी।
इसके साथ ही उसके परिवार को निशुल्क राशन, बच्चों को निशुल्क शिक्षा भी दी जाएगी। सीएम ने कहा, “कोरोना महामारी ने कई परिवारों को तोड़ कर रख दिया है, कुछ ने अपने बुढ़ापे की सहारे की लाठी खोई है, कुछ ने पालकों की छाया खोई है। इसलिए, हमने तय किया है कि ऐसे परिवारों को जिनके घर में आजीविकोपार्जन करने वाला कोई नहीं बचा उन्हें 5,000 रुपये प्रति माह पेंशन शासन द्वारा दी जाएगी”।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का महत्वपूर्ण फैसला। #COVID19 संक्रमण में पालकों को खोने वाले बच्चों और आजीविका का सहारा खोने वाले परिवारों को 5,000 रुपये पेंशन, निशुल्क राशन, बच्चो को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी। ऐसी सुविधाएं देने वाला पहला राज्य है मध्यप्रदेश। https://t.co/fmbSXtwkAQ
— Jansampark MP (@JansamparkMP) May 13, 2021