Mukhyamantri Kanyadan Yojana : मध्यप्रदेश की शिवराज सराकार ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में बड़ा बदलाव किया है। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने आज घोषण की है कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। योजना के तहत अब बेटियों को उपहार की जगह उसकी राशि सीधे चेक के माध्यम से उनके खाते में डाली जाएगी।
सीएम शिवराज ने यह घोषणा बुरहानपुर में अपने दौरे के दौरान की है। शिवराज सरकार ने बीते दिनों योजना में मिली गडबडी के बाद यह बड़ा फैसला लिया है। बुरहानपुर में सीएम शिवराज ने कहा है कि अब मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत बेटियों को उपहार नहीं दिए जाएंगे, बल्कि सीधे चेक की राशि उनके खाते में जाएगी।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना मध्यप्रदेश की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना को शिवराज सरकार ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान शुरू की थी। इस योजना के तहत बेटियों को विवाह के दौरान 56000 रूपये सामग्री दी जाती थी। लेकिन बीते दिनों येाजना गड़बडी होने की खबरे सामने आई थी। और गड़बडी का उजागर खुद प्रदेश सरकार की मंत्री मीना सिंह ने किया था। मीना सिंह ने मंच से ही अधिकारियों को फटकार लगाई थी। वही मंत्री कमल पटेल ने भी विवाह में बांटे जाने वाल सामग्री को लेकर अपनी आपत्ति् जताई थी।