/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/cm-13.jpg)
भोपाल। प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है। कोरोना की दूसरी लहर ने प्रदेश समेत पूरे देश में कोहराम मचाया हुआ है। अब स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कोरोना की तीसरी लहर की भी चेतावनी दी है। ऐसे में प्रदेश में शिवराज सरकार पूरी तरह कमर कसती हुई नजर आ रही है। कोरोना की तीसरी लहर से पहले ही सरकार ने तैयारी कर ली है। अब सरकार ने प्रदेश 52 जिलों में अब तक 1,87,608 मेडिकल किट घर पहुंचाई हैं। यह किट फीवर क्लीनिक और होम डिलीवरी के माध्यम से पहुंचाई गई हैं।
यह किट कोरोना संक्रमित मरीजों के घरों भेजी गई है। बता दें कि सीएम शिवराज सिंह ने पिछले दिनों मंत्रियों और अधिकारियों को यह निर्देश दिए थे कि जिस तेजी से ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, उसी तेजी से वहां इलाज मिले और मेडिकल किट तैयार की जाए। होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों तक जल्द से जल्द मेडिकल किट पहुंचाई जाए। प्रदेश में जल्द ही कोरोना महामारी को हराया जाए। इसके साथ ही होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजों का तुरंत इलाज किया जाए।
रोजाना मिल रहे 10 हजार से ज्यादा मरीज...
बता दें कि प्रदेश में पिछले 24 दिनों से कोरोना कर्फ्यू लगाया हुआ है। इसके बाद भी कोरोना का कहर काबू में नहीं आ पा रहा है। वहीं तीसरी लहर की चेतावनी के बाद सरकार तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। शुक्रवार को प्रदेश में 11708 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। वहीं 4815 लोग कोरोना से जंग जीतक स्वस्थ हुए हैं।
वहीं 24 घंटे के अंदर प्रदेश में 84 लोगों के संक्रमण से मौत हुई है। शुक्रवार को स्वास्थ विभाग द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार नए केसों को मिलाकर अब तक प्रदेश में 6 लाख 49 हजार 114 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 6,244 लोग कोरोना महामारी के कारण दम तोड़ चुके हैं। अब मध्य प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 95,423 हो गई है। वहीं राहत की खबर की बात करें तो अब तक 5,47,447 लोग कोरोना महामारी से जंग जीत चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में लगातार 24 दिनों से लगे कोरोना कर्फ्यू के बाद भी रोजाना 10 हजार से ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें