/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-CBIP-Award.jpg)
MP CBIP Award : मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि शिवराज सरकार को मोदी सरकार की ओर से दो बड़े अवॉर्ड मिले है। केंद्र सरकार ने शिवराज सरकार का सम्मान करके दो अवॉर्ड दिए है। कृषि विभाग के सिंचाई क्षेत्र में शिवराज सरकार के बेहतर योगदान को लेकर केंद्र सरकार ने सिंचाई पेयजल और उद्योगों के लिए देश भर में पहला स्थान दिया है। इसके तहत सिंचाई और ऊर्जा ब्यूरो प्रदेश को सीबीआईपी अवार्ड से नवाजा है।
​सीएम शिवराज ने जताया आभार
सिंचाई क्षेत्र में आवार्ड मिलने को लेकिन सीएम शिवराज काफी खुश है उन्होंने देश के पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताया। बता दें कि बीते 15 सालों में प्रदेश की सिंचाई की क्षमता 7 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 45 लाख हेक्टेयर पहुंच गई है। साथ ही साथ बीते 3 सालों में एमपी पाइप प्रणाली के माध्यम में सर्वाधिक क्षेत्र में सिंचाई करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।
किसानों की किस्मत में परिवर्तन
सिंचाई क्षेत्र में मध्य प्रदेश ​को मिले पहले स्थान को देशभर में सराहा जा रहा है। इसके जरिए राज्य के किसानों कि किस्मत में भी परिवर्तन आया है। इसके माध्यम से खेतों तक आसानी के साथ पानी पहुंच जाता है। साथ ही साथ खादों की मिलावट में भी ये काफी ज्यादा कारगर साबित होती है। जिससे किसान आसानी के साथ अपनी फसल उगा लेते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें