Advertisment

Shivraj Cabinet : शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, किन्नर समुदाय को OBC वर्ग में शामिल करने का प्रस्ताव

Shivraj Cabinet : शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, किन्नर समुदाय को OBC वर्ग में शामिल करने का प्रस्ताव shivraj-cabinet-shivraj-cabinet-meeting-today-proposal-to-include-kinnar-community-in-obc-category-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP CM cabinet meeting : शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, लग सकती है बड़े प्रस्तावों पर मुहर

भोपाल। Shivraj Cabinet आज राजधानी में शिवराज कैबिनेट Shivraj Cabinet की अहम बैठक होने जा रही है। जिसमें कई बड़े फैसलों mp Cabinet पर मुहर लग सकती है। mp breaking इसमें मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए सरकार राज्य मिलेट मिशन लागू कर सकती है।

Advertisment

प्रसंस्करण तकनीक को मिलेगा बढ़ावा —Shivraj Cabinet  
आपको बताने मिलेट मिशन milet mission से किसानों को मोटे अनाज को प्रोत्साहन देने के लिए प्रसंस्करण तकनीक को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही प्रमुख शहर व पर्यटन स्थलों में फूड फेस्टिवल food festival का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सरकार राज्य मिलेट मिशन लागू करेगी। कृषि विभाग के प्रस्ताव पर मंगलवार को कैबिनेट में अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इसी तरह गेहूं के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए मंडी शुल्क mandi shulka की प्रतिपूर्ति के प्रविधानों में संशोधन किया जाएगा।

Akshaye Tritiya 2023 : इस बार अक्षय तृतीया पर नहीं बजेगी शहनाई, अबूझ मुहूर्त होने के बाद भी नहीं कर पाएंगे शादी, पंडितों ने बताया बड़ा कारण

सागर को मिल सकती है स्थाई पट्टे की जमीन —
आपको बता दें कैबिनेट में उत्पादित गेहूं के स्थान पर राज्य की किसी भी मंडी क्षेत्र में निर्यात के उद्देश्य से क्रय, भुगतान पत्रक के माध्यम से क्रय की गई मात्रा में से 31 मार्च 2023 तक निर्यात और 31 मार्च से 60 दिवस में अभिलेख सहित शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए आवेदन करना शामिल है। इसके अलावा सागर को सौगात देते हुए इस बात पर भी फैसला हो सकता है कि सरस्वती शिक्षा समिति सागर को शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन के लिए 23 हजार 680 वर्ग फीट भूमिका स्थायी पट्टा देने सहित अन्य प्रस्तावों पर निर्णय लिया जाएगा।

Advertisment

MP News : बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी का बड़ा ऐलान, नई पार्टी बनाकर लड़ेंगे चुनाव

इन प्रस्तावों पर लग सकती है मोहर —

  • 23 करोड़ का प्रावधान आज बैठक में रखा जाएगा।
  • राज्य सरकार दो साल के लिए मिलेट मिशन योजना milet mission yojna लागू हो सकती है।
  • प्रमाणित उन्नत बीज पर 80 प्रतिशत तक अनुदान की योजना शामिल है।
  • कृषि विभाग krishi vibhag के प्रस्ताव पर लग सकती है।
  • किन्नर समुदाय kinnar को OBC वर्ग में शामिल करने का प्रस्ताव भी है।
  • गेंहू निर्यात में सब्सिडी subsidy के प्रावधान में संशोधन का प्रस्ताव शामिल है।
  • सेवा संबंधित प्रस्ताव भी आज लाया जाएगा।

Bhopal School News: किताबों की खरीदारी कर चुके अभिभावकों को कैसे मिलेगा कलेक्टर के इस आदेश का फायदा?

Advertisment
MP Breaking News cm shivraj bhopal news MP news shivraj cabinet mp Cabinet
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें