Advertisment

Shivraj Cabinet Meeting: शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, बिजली खरीदी को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला, आप पर होगा सीधा असर

author-image
Preeti Dwivedi
Shivraj Cabinet Meeting: MP कैबिनेट की बैठक आज, मालीवाया से सलकनपुर तक फोरलेन सहित इन का प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

भोपाल। Shivraj Cabinet Meeting: मध्यप्रदेश में आज शिवराज कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। ​11 जुलाई को विधानसभा का मानसून सत्र (MP Vidhansabh Monsoon Satra) होना है। इसके पहले ये बैठक अहम मानी जा रही है। आज की बैठक में आयुर्विज्ञान संस्थान के साथ-साथ बिजली खरीदी और  एग्रीमेंट को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है। जिसका सीधा असर आम जनता यानि आप पर होगा।

Advertisment

मंगलवार को होती है बैठक -Shivraj Cabinet Meeting:

आज होने वाली शिवराज कैबिनेट (Shivraj Cabinet Meeting) को बैठक में समन्वय देखने को मिलेगा। जिसमें सबसे महत्वपूर्ण आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक को माना जा रहा है। जिसमें इस विधेयक को अनुमोदन मिल सकता है। साथ ही बिजली ​सब्सिडी (Electric Subsidy) पर भी चर्चा हो सकती है। तो वहीं बैठक में अनुपूरक बजट को भी मंजूरी मिलने के आसार हैं। यानि कुल मिलाकर कैबिनेट बैठक में 4 मुद्दों पर फैसला लिया जा सकता है। आपको बता दें आमतौर पर मंगलवार को कैबिनेट की बैठक होती है। चूंकि 11 जुलाई से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होना है य​ही कारण है कि इसमें परिवर्तन करते हुए शिवराज कैबिनेट बैठक को आज रखा गया है।

मंत्रियों के साथ टिफिन पार्टी - Shivraj Tiffin Meeting: 

सीएम शिवराज (CM Shivraj) आज की मंत्रियों के साथ टिफिन पार्टी भी करेंगे। मुख्यमंत्री निवास में होने वाली इस बैठक में भोजन से पहले से मानसून सत्र की तैयारियों पर चर्चा होगी। जिसके साथ ही कैबिनेट बैठक भी की जाएगी। सीएम के साथ सभी मंत्री अपना टिफिन लेकर आएंगे। आपको बता दें 11 जुलाई से शुरू MP विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होना है।

MP news shivraj cabinet meeting MP Cabinet Meeting MP Bhopal News bhopal political news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें