भोपाल। Shivraj Cabinet Meeting: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज सीएम शिवराज की कैबिनेट बैठक होने जा रही है। जिसमें कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। सीएम शिवराज (CM Shivraj) की अध्यक्षता में दोपहर 12 बजे मंत्रालय में ये बैठक होगी। जानकारी के अनुसार पंचायत सचिव के मानदेय वाले प्रस्ताव को हरी झंडी मिल सकती है।
इन प्रस्तावों को भी मिल सकती है मंजूरी (Shivraj Cabinet Meeting)
जानकारी के अनुसार आज जो बैठक कैबिनेट की होने जा रही है। उसमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सचिव के मानदेय बढ़ाये जाने के प्रस्ताव को हरी झंडी मिल सकती है।
Advertisements
कैबिनेट में क्या-क्या प्रस्ताव (Shivraj Cabinet Meeting)
- 263 नवीन स्थापित उन्नयित स्वास्थ्य संस्थाओं में पदों के सृजन की स्वीकृति के संबंध में चर्चा।
- पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अन्तर्गत ग्राम पंचायत सचिव के मानदेय बढ़ाये जाने के प्रस्ताव को हरी झंडी मिल सकती है।
- मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय (स्थापना एवं संचालन) संशोधन विधेयक, 2023 (अनुसमर्थन का मामला।
- भारत सरकार के नवीन मापदण्ड अनुसार मिशन शक्ति उपयोजना सामर्थ्य अंतर्गत शक्ति सदन का संचालन करने की अनुमति बाबत।
- छतरपुर जिले में उप तहसील सटई को तहसील बनाये जाने के प्रस्ताव पर चर्चा।
- जिला बालाघाट की परसवाड़ा तहसील को राजस्व अनुविभाग बनाये जाने के प्रस्ताव पर चर्चा।
Shivraj Cabinet Meeting today, farmer welfare installment amount , mp hindi news, mp breaking news, bhopal news.