Advertisment

Shivraj Cabinet Meeting: बढ़ सकती है किसानों की राहत राशि, लाइन मैन को जोखिम भत्ता देने का प्रस्ताव

Shivraj Cabinet Meeting: आज यानि 24 अप्रैल को शिवराज कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। जिसमें कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। आपको बता दें सबसे अहम मुद्दा किसानों और लाइन मैन को लेकर है।

author-image
Preeti Dwivedi
Shivraj Cabinet Meeting: शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, इन पदों का मानदेय हो सकता है डबल

भोपाल। Shivraj Cabinet Meeting: आज यानि 24 अप्रैल को शिवराज कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। जिसमें कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। आपको बता दें सबसे अहम मुद्दा किसानों और लाइन मैन को लेकर है। जहां किसानों को मिलने वाली राहत राशि में बढ़ोत्तरी की जा सकती है।

Advertisment

Tulsi: तुलसी के पास भूलकर भी न रखें ये पौधे, बढ़ सकती हैं परेशानियां

इन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी — Shivraj Cabinet Meeting:
आज की बैठक में कई मुद्दे अहम माने जा रहे हैं। जिसमें इस साल होने वाली बैमोसम बारिश से चौपट हुई किसानों की फसलों को लेकर है। जहां हो सकता है किसानों को मिलने वाली राहत राशि में बढ़ोत्त्री की उम्मीद है। तो वहीं अनाज की ब्रांडिंग और मार्केटिंग भी सरकार द्वारा किए जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी जा सकती है।

Vastu Tips For Money Plant : मनी प्लांट में क्यों बांधते हैं लाल रंग का धागा, जानें इसका कारण

लाइनमैन को 1 हजार जोखिम भत्ता — Shivraj Cabinet Meeting:
ऐसा भी माना जा रहा है कि लाइन मैन को 1 हजार रुपए जोखि भत्ता दिया जा सकता है। इसके अलावा दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के तहत 45 रसोई केंद्रों की स्थापना की उम्मीद है। 1 जिला 1 उत्पाद के तहत किसानों को ट्रेनिंग दी जा सकती है। इंदौर में देवी अहिल्या के स्मारक और प्रतिमा के लिए मुफ्त जमीन देने के प्रस्ताव पर भी सरकार मुहर लगा सकती है। नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है। दीन दयाल अंत्योदय रसोई योजना के तहत 25 चलित केंद्र एवं 20 स्थायी केंद्र शामिल हैं। किसानों को मिलने वाली राहत राशि में बढ़ोत्तरी के साथ—साथ लोन चुकाने की समयसीमा को बढ़ाने के फैसले का अनुसमर्थन होगा। तो वहीं पन्ना की सिंचाई परियोजना की प्रशासकीय स्वीकृति के प्रस्ताव पर भी आज फैसला होगा। राजस्व न्यायालयों के कंप्यूटरीकरण के लिए अगले 5 सालों के लिए 7000 करोड़ रूपए की वित्तीय स्वीकृति दी गई।  पूर्व में स्थापित 100 दीनदयाल रसोई केंद्रों के अतिरिक्त विभिन्न नगरीय निकायों में 45 नवीन रसोई केन्द्रों की स्वीकृति दी गई।

Advertisment
जिला - रसोई केंद्र- लाभार्थी Shivraj Cabinet Meeting:
इंदौर -8- 2178653
भोपाल - 5- 29,93,700
ग्वालियर- 5- 28,79,865
जबलपुर- 5- 10,94,657
निवाड़ी -5- 242496
सतना- 5 - 752251
उज्जैन - 5- 50,47,04
खंडवा- 4- 594406
रतलाम- 4 - 95270

Womens Health: 40 की उम्र के बाद हर महिला को जरूरी हैं ये 5 चीजें, हड्डियों से लेकर मूड तक रहेगा मस्त

Tulsi Plant : घर में मुख्य द्वार पर तुलसी के पौधे लगाने से होते हैं ये लाभ

Bansal News MP Breaking News shivraj cabinet meeting Shivraj news MP Cabinet Meeting
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें