भोपाल। Shivraj Cabinet Meeting: आज मंगलवार को सीएम शिवराज कैबिनेट की बड़ी बैठक होने जा रही है। जिसमें पेंशनर्स को बड़ी सौगात मिल सकती है। बीते दिनों पेंशनर्स का डीआर बढ़ाने जाने के ऐलान के बाद आज इस प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। जिसका भुगतना जुलाई माह से ही दिए जाने को मंजूरी मिल सकती है। डीआर बढ़ने के बाद हर महीने 400 से 4500 रुपए तक का फायदा पेंशनर्स को होगा। साथ ही अन्य प्रस्तावों में हाईकोर्ट में कुछ पदों के सृजन को स्वीकृति भी मिल सकती है।
5 लाख कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
मध्यप्रदेश के 5 लाख से अधिक कर्मचारियों को सीएम आज बड़ी सौगात देंगे। उन्हें महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने की घोषणा के बाद कल वित्त विभाग द्वारा प्रस्ताव बनाकर मंत्रालय भेजा गया था। जिस पर आज शिवराज कैबिनेट की बैठक (Shivraj Cabinet Meeting) में मुहर लगेगी। आपको बात दें राज्य सरकार 5 लाख पेंशनर्स का महंगाई राहत (डीआर) 4% बढ़ाकर 42% करने जा रही है। यानि अब इससे पेंशनर्स का डीआर प्रदेश के कर्मचारियों के बराबर हो जाएगा।
हर महीने इतने रुपए का फायदा
बढ़ा हुआ डीआर मिलने के बाद पेंशनर्स को हर महीने पेंशन में कम से कम 400 रुपए से लेकर अधिकतम 4500 रुपए तक का लाभ होगा। इतना नहीं ये भुगतान एक जुलाई से किया जाएगा। इसे लेकर आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।
कैबिनेट मीटिंग में इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
मप्र नक्सली आत्मसमर्पण पुनर्वास राहत नीति 2023 को मंजूरी का प्रस्ताव।
पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों को मिलने वाले भत्तों में की गई वृद्धि का अनुसमर्थन।
मप्र हाईकोर्ट में ट्रांसलेशन सेल का गठन किए जाने के लिए अनुवादक, मुख्य अनुवादक, अनुभाग अधिकारी एवं सहायक ग्रेड-3 के पदों को मंजूरी दिए जाने के संबंध में।
बैतूल जिले की आमला तहसील को अनुविभाग का दर्जा दिए जाने के बारे में।
नर्सिंग महाविद्यालयों के लिए नर्सिंग शिक्षक संवर्गों के नवीन पद सृजित किए जाने के संबंध में।
शैक्षणिक सत्र 2023-2024 से 7 नए शासकीय महाविद्यालय खोले जाएंगे एवं पूर्व से संचालित 1 शासकीय महाविद्यालय में नई फैकल्टी प्रारंभ की जाएगी।
mp cabinet meeting, shivraj cabinet meeting, pensioners dr hike, panchayat schiv vetanman, hight court new vacancy, mp news in hindi