Advertisment

Shivraj Cabinet Meeting: गेहूं खरीदी की सीमा बढ़ कर हुई 20 मई, 11 लाख से अधिक किसानों का ​कर्ज माफ

Shivraj Cabinet Meeting भोपाल। Shivraj Cabinet Meeting आज राजधानी में शिवराज कैबिनेट की बैठक बड़े फैसले लेते हुए शिवराज सरकार ने 11 लाख 19 हजार किसानों का कर्ज माफ कर दिया है। यानि अब इन डिफॉल्टर का कर्ज सरकार भरेगी। इसमें एक अनुमान के अनुसार 2 हजार 123 करोड़ रुपये का ब्याज है।

author-image
Preeti Dwivedi
Shivraj Cabinet Meeting: गेहूं खरीदी की सीमा बढ़ कर हुई 20 मई, 11 लाख से अधिक किसानों का ​कर्ज माफ

भोपाल। Shivraj Cabinet Meeting  आज राजधानी में शिवराज कैबिनेट की बैठक बड़े फैसले लेते हुए शिवराज सरकार ने 11 लाख 19 हजार किसानों का कर्ज माफ कर दिया है। यानि अब इन डिफॉल्टर का कर्ज सरकार भरेगी। इसमें एक अनुमान के अनुसार 2 हजार 123 करोड़ रुपये का ब्याज है।

Advertisment

Nari Samman Yojana: शिवराज की लाड़ली बहना योजना का कमलनाथ ने निकाला तोड़, नारी सम्मान योजना संकल्प आज से
Image

कमलनाथ सरकार में आए आवेदनों को भी लाभ — Shivraj Cabinet Meeting
आपको बता दें आज शिवराज की कैबिनेट की बैठक होगी। जिसमें 11 लाख 19 हजार किसानों को कर्ज माफी से छुटकारा मिल सकता है। सबसे बड़ी बात बीजेपी इस बार बड़ा दाव खेलते हुए उन किसानों को भी इसमें शामिल कर सकती है जिन्होंने कमलनाथ सरकार के दौरान आवेदन जमा किए थे। यानि कमलनाथ सरकार के दौरान वंचित रह गए किसानों को भी अपने पाले में लाने की कोशिश में बीजेपी सरकार है। जिसमें शिवराज सरकार 11 लाख 19 हजार किसानों को दो हजार 123 करोड़ रुपये की ब्याज माफी दी जाएगी।

ये हुए फैसले —

  • गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट के अहम फैसलों की जानकारी दी।
  • 30 अप्रैल तक बेची जाने वाली फसल पर मिलने वाला जीरो प्रतिशत ब्याज का लाभ अब 20 मई तक किया गया है।
  • प्रदेश के 11 लाख 19 हजार किसानों के ऊपर बकाया 2123 करोड़ रूपये का ब्याज माफ होगा। जिसे अब प्रदेश सरकार भरेगी।
  • कृषि मंत्री कमल पटेल व सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के अनुसार पूर्व में कांग्रेस सरकार और कमलनाथ ने किसानों से कर्जा माफी का झूठा वादा किया था, जिसे पूरा नहीं किया गया।
  • अब सीएम शिवराज ने फैसला लिया है कि ऐसे सभी डिफॉल्टर किसान जिन पर 2 लाख तक का ऋण बकाया है, उन सभी का ब्याज माफ किया जाएगा।
Advertisment

Vastu For Cow : जरूर करें गाय से जुड़े ये उपाय, सारे ग्रह बन जाएंगे आपके अनुकूल

ये होगा लाभ — Shivraj Cabinet Meeting
आपको बता दें यदि आज कैबिनेट में इन 11 लाख 19 हजार किसानों का 2 हजार 123 करोड़ रुपए का कर्ज माफ हो जाता है। तो इससे सभी किसान बिना ब्याज के सहकारी समितियों से ऋण प्राप्त करने के पात्र हो जाएंगे। इतना ही नहीं इन्हें खरीफ फसलों के लिए खाद और बीज मिलने लगेगा। ब्याज माफी की इस योजना पर अंतिम निर्णय आज मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में लिया जाना है।

Advertisment

Psychological Tricks: घमंडी लोगों की पहचान हैं ये 5 आदतें

cm shivraj mp breaking shivraj cabinet meeting mp Cabinet
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें