Advertisment

Shivraj Cabinet Meeting : सात नई तहसीलों के गठन को मंजूरी, पन्ना में खुलेगा एग्रीकल्चर कॉलेज, किसानों के बच्चों को मिलेगी ड्रोन की ट्रेनिंग

Shivraj Cabinet Meeting : सात नई तहसीलों के गठन को मंजूरी, पन्ना में खुलेगा एग्रीकल्चर कॉलेज, किसानों के बच्चों को मिलेगी ड्रोन की ट्रेनिंग shivraj-cabinet-meeting-approval-for-the-formation-of-seven-new-tehsils-agriculture-college-will-open-in-panna-children-of-farmers-will-get-drone-training-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Elections 2023: शिवराज सरकार की बड़ी बैठक आज, कैबिनेट में कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

भोपाल।  Shivraj Cabinet Meeting : सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज दोपहर 12 बजे से हुई बैठक में सात नई तहसीलों के गठन को मंजूरी दी गई है। मप्र सरकार के प्रवक्ता डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि भोपाल में चार और खंडवा, आगर मालवा, सिंगरौली में एक-एक नई तहसीलों के गठन को मंजूरी दी गई है।

Advertisment

नए तहसीलों के पुनर्गठन को मंजूरी Shivraj Cabinet Meeting

आज हुए फैसलों में शिवराज ने कहा है कि किसानों को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। इतना ही नहीं आज ब्याज हुए फैसले में ब्याज चुकाने के लिए किसानों को मिलने वाली समय सीमा की भी घोषणा की गई है। जिसमें इसकी सीमा 30 अप्रैल तक बढ़ाया गया है। तो वहीं उन्होंने कहा है कि लाडली बहना योजना के फार्म 30 अप्रैल तक भरे जाएंगे।

सीएम की हुई बैठक में हुए ये फैसले -

  • किसानों के बेटों को ड्रोन से प्रशिक्षित किया जाएगा।
  • नई तहसील बनाने और नवीन पदों के सृजन को कैबिनेट से स्वीकृति।
  • खंडवा में छैगांव, माखन, सिंगरौली में बरगवां नई तहसील को मंजूरी मिल गई है।
  • आगर मालवा में सोयतकला को नई तहसील बनाया गया है।
  • किसानों के लिए सिंचाई परियोजना श्योपुर के लिए स्वीकृत किए गए हैं। जिसमें 15 हजार हेक्टेयर में सिंचाई होगी।

इन प्रस्तावों पर भी लग सकती है मुहर -Shivraj Cabinet Meeting :

  • 7 नई तहसील बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है।
  • पन्ना में एग्री कल्चर कॉलेज को हरी झंडी मिल सकती है।
  • राज्य परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी में पदों के पुनर्संयोजन की संभावना जताई जा रही है।
  • कृषि यंत्रीकरण क्षेत्र में कौशल विकास योजना का अनुमोदन किया जा सकता है।
  • चेंटीखेडा वृहद सिंचाई परियोजना को प्रशासकीय स्वीकृति मिल सकती है।
Advertisment

अमरकंटक ताप विद्युत गृह -
आज होनेे वाली इस शिवराज कैबिनेट की बैठक में मध्य प्रदेश पावर जेनरेट कंपनी की पूंजीगत योजना अमरकंटक ताप विद्युत गृह में विस्तार इकाई को बढ़ाने पर भी चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है। आपको बता दें जिसमें विद्युत गृह सिंचाई में विस्तार इकाई 660 मेगावाट की स्थापना का अनुमोदन कैबिनेट में किया जा सकता है। इस योजना में होगा ये कि इसमें खर्च होने वाली राशि को प्रशासकीय की मंजूरी प्रदान की जा सकती है। जिसके बाद इस प्रोजेक्ट पर आगे कार्य को गति मिल सकती है।

MP Breaking News bhopal news shivraj cabinet meeting MP Cabinet Meeting Mp cabinet baithak
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें