Advertisment

SHIVRAJ CABINET MEETING: छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का बदलेगा नाम, शिवराज कैबिनेट ने दी मंजूरी

शिवराज कैबिनेट की आज एक बैठक हुई जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी। छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का नाम राजा शंकरशाह के नाम पर करने का प्रस्ताव पास किया गया। इसके साथ ही ग्वालियर एयरपोर्ट के लिए जमीन आवंटन को भी मंजूरी दी गई।

author-image
Bansal News
Piplani Sucide Case: भोपाल में 5 लोगों के जहर खाने के मामले में एक्शन, सीएम शिवराज सिंह ने बुलाई आपात बैठक

भोपाल। शिवराज कैबिनेट की आज एक बैठक हुई। SHIVRAJ CABINET MEETING जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी। छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का नाम राजा शंकरशाह के नाम पर करने का प्रस्ताव पास किया गया। इसके साथ ही ग्वालियर एयरपोर्ट के लिए जमीन आवंटन को भी मंजूरी दी गई। अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन संस्थान में एडिशनल CEO की नियुक्ति और गैर सरकार सदस्य की नियुक्ति का प्रस्ताव भी पास किया गया। वहीं वनवासियों के विस्थापन की राशि 10 लाख से बढ़ाकर 15 लाख करने को मंजूरी दी गई है। ग्वालियर व्यापार मेला का प्रबंध और नियंत्रण अब सूक्ष्म और लघु उद्योग विभाग की देखरेख में होगा।

Advertisment

शिवराज कैबिनेट के फैसलों पर एक नजर

  1. छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का नाम राजा शंकरशाह के नाम पर करने का प्रस्ताव पास।
  2. ग्वालियर एयरपोर्ट के लिए जमीन आवंटन को मिली मंजूरी।
  3. अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन संस्थान में एडिशनल CEO की नियुक्ति को मंजूरी।
  4. वनवासियों के विस्थापन की राशि 10 लाख से बढ़ाकर अब 15 लाख रुपए की गई।
  5. ग्वालियर व्यापार मेला का प्रबंध और नियंत्रण सूक्ष्म और लघु उद्योग विभाग देखेगा।

blockquote class="koo-media" data-koo-permalink="https://embed.kooapp.com/embedKoo?kooId=98fc1c24-4596-4865-8f62-5c887319f3f1" style="background:transparent;border: medium none;padding: 0;margin: 25px auto; max-width: 550px;">

Advertisment

bhopal MP Cabinet Meeting shivraj cabinet shivraj singh chohan atal bihari vijpayee sushashan sansthan chindwada university chindwada university new name gwalior airport
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें