Advertisment

शिवराज कैबिनेट आज, बजट प्रस्ताव को मिल सकती है मंजूरी, 2 मार्च को पेश करने की तैयारी में सरकार

शिवराज कैबिनेट आज, बजट प्रस्ताव को मिल सकती है मंजूरी, 2 मार्च को पेश करने की तैयारी में सरकार

author-image
News Bansal
शिवराज कैबिनेट आज, बजट प्रस्ताव को मिल सकती है मंजूरी, 2 मार्च को पेश करने की तैयारी में सरकार

भोपाल: आज मंत्रालय में शिवराज कैबिनेट की बैठक होने वाली है। इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। 2 मार्च को विधानसभा में सरकार बजट पेश करने की तैयारी कर रही है। हालांकि सीएम ने बजट ड्राफ्ट को लेकर सोमवार देर शाम वरिष्ठ अफसरों से चर्चा भी की है। जिसके बाद वित्त विभाग ने कैबिनेट में बजट प्रस्ताव लाने का निर्णय भी लिया।

Advertisment

सवा दो लाख करोड़ का बजट होने की तैयारी

मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, शिवराज सरकार का अगले वित्तीय वर्ष के लिए राज्य का बजट अनुमाल लगभग सवा दो लाख करोड़ का हो सकता है। हालांकि पिछला बजट 2 लाख 5 हजार करोड़ रुपये का था।

कैबिनेट में 9 प्रस्तावों पर चर्चा के बाद लिया जाएगा निर्णय

कैबिनेट में कुल 9 प्रस्तावों पर चर्चा के बाद निर्णय लिया जाएगा। आज कैबिनेट में बजट के अलावा मौजूदा वित्तीय वर्ष के प्रथम अनुपूरक अनुमान, वित्त विधेयक व राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग संशोधन विधेयक पर भी चर्चा की जाएगी। वहीं 22 फरवरी से शुरू होने वाले विधानसभा में होने वाले राज्यपाल के अभिभाषण को मंजूरी दी जाएगी।

किसानों की आय बढ़ाने के लिए हो सकती है घोषणा

वित्त विभाग के सूत्रों के अनुसार, सरकार आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के तहत किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई कदम उठाने जा रही है, जिनकी इसमें घोषणा की जा सकती है। इसके साथ ही सिंचाई परियोजनाओं के लिए भी बड़ी राशि प्रस्तावित करने की तैयारी है।

Advertisment
cm shivraj mp government mp government job news shivraj cabinet mp budget 2021-22 budget 2021-22 2 march government preparing to present on March 2 shivraj cabinet baithak Shivraj cabinet may get approval शिवराज कैबिनेट आज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें