Advertisment

Shivraj Cabinet Expansion : विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज मंत्रिमंडल में होगा विस्तार, अटकले तेज!

author-image
deepak
Shivraj Cabinet Expansion :  विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज मंत्रिमंडल में होगा विस्तार, अटकले तेज!

Shivraj Cabinet Expansion : मध्यप्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने है। चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी कमर कस ली है। शिवराज सरकार के मंत्री अपने अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए जुट गए है। इसी बीच शिवराज मंत्री मंड़ल विस्तार को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। अटकले है कि विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सरकार मंत्री मंडल विस्तार कर सकती है।

Advertisment

दरअसल, सीएम शिवराज ने अपने बीते बुधवार को अपने सभी मंत्रियों के लिए सीएम हाउस में डिनर पर बुलाया था। इस दौरान सीएम ने सभी मंत्रियों से कई मुद्दों पर चर्चा की। बताया जा रहा है कि इस दौरान मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी चर्चा हुई है। जिसके बाद से अटकले लगाई जाने लगी है कि जल्द ही शिवराज सरकार मंत्री मंड़ल का विस्तार कर सकती है। खबर है कि जल्द ही सीएम शिवराज मंत्रियों से वन टू वन चर्चा कर कामकाग की समीक्षा करेंगे। सीएम शिवराज मंत्रियों के साथ 25-26 नवंबर को भोपाल के प्रशासन अकैडमी में मंथन करेंगे, इसके अलावा विभागों के क्रियान्वयन पर भी चर्चा होगी।

सूत्रों का कहना है कि सीएम शिवराज के साथ होने वाली मंत्रियों की बैठक में विभागों को प्रेजेंटेशन तैयार करने के लिए भी कहा गया है। इसके अलावा शिवराज सरकार में खाली कैबिनेट की जगहों को भी जल्द भरा जा सकता है। आपको बता दें कि शिवराज सरकार में अभी फिलहाल चार मंत्रियों के पद रिक्त है। संभावना जताई जा रही है कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले इन पदों को भरा जा सकता है। अभी सीएम सहित कैबिनेट में 31 मंत्री हैं। जबकि सरकार ने 35 मंत्रियों की सख्या हो सकती है। ऐसे में अटकले तो हो गई है कि जल्द ही शिवराज सरकार ने नए मंत्रियों को नियुक्त किया जा सकता है।

चार पद के लिए दावेदारों की लंबी लाइन

शिवराज सरकार अपनी चौथी पारी में कैबिनेट विस्तार करती है तो लंबे समय से मंत्री पद की आस लगाए बैठे विधायकों के नामों को लेकर उलझन पैदा हो सकती है। क्योंकि चारा पदों के लिए दावेदारों की लंबी लाइन लगी हुई है। जिनमें विधायकों से लेकर पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं। आपको बता दें कि शिवराज सरकार में अभी फिलहाल 30 मंत्री मौजूद हैं, मार्च 2020 में सरकार बनने के बाद सीएम ने कैबिनेट में 05 सहयोगी मंत्रियों को जोड़ा था। इसके बाद सरकार ने 2 जुलाई को फिर मंत्रिमंडल का विस्तार किया था, जिसमें 28 मंत्रियों ने शपथ ली थी।

Advertisment
bhopal news MP news mp politics madhya pradesh chhattisgarh politics madhya pradesh chhattisgarh politics news shivraj singh chauhan Shivraj Singh Chouhan shivraj cabinet cabinet expansion shivraj singh cabinet Shivraj Cabinet Expansion mp cabinet expansion cm shirvaj cabinet cm shirvaj cabinet expansion signal expansion shivraj cabinet madhya pradesh cabinet expansion mp bjp cabinet expansion shirvaj cabinet expansion shirvaj cabinet expansion news shivraj chouhan cabinet expansion today shivraj government cabinet expansion shivraj govt cabinet expansion shivraj singh cabinet expansion shivraj singh chauhan cabinet 2020 shivraj singh chouhan cabinet shivraj singh chouhan cabinet vistar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें