भोपाल। Shivraj Cabinet: आज शिवराज कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए आम जनता को बड़ी राहत दी गई है। जिसमें सितंबर में बिजली का बिल जीरो आने की बात कही गई है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट के फैसले सुनाते हुए बताया कि सावन के महीने में बहनों को गैस सिलेंडर 450 रुपए में मिलेगा।
सामान्य हितग्राहियों को ऐसे मिलेगी गैस सिलेंडर में छूट
जानकारी के अनुसार आज हुए कैबिनेट के फैसले में उज्जवला योजना में गैस सिलेंडर ग्राहकों को एकाउंट में डिफ्रेंस का पैसा आएगा। तो वहीं आम हितग्राहियों को एक आवेदन देना होगा। जिसके बाद उन्हें गैस सिलेंडर में छूट दी जाएगी।
मुख्यमंत्री चौहान ने कैबिनेट बैठक में कहा
सावन माह के सिलेंडर की राशि की प्रतिपूर्ति डीबीटी के माध्यम से अकाउंट में की जाएगी, आज कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय ले रहे हैं।
सावन के माह में प्राप्त की गई गैस रिफिल के रुपए 450 में उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।
रिफिल कराने वाली बहनों के आधार से लिंक खाते में लगभग 500 रुपए प्रति रिफिल के मान से राशि का भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा आशा कार्यकर्ता, पर्यवेक्षकों की प्रोत्साहन राशि को मंजूरी दी गई है।
3000 करोड़ रुपए के नए बायपास को हरी झंडी
आज की कैबिनेट की मीटिंग में भोपाल दक्षिण-पश्चिम हिस्से में बन रहे नए बायपास को हरी झंडी मिली है। आपको बता दें करीब 3000 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे इस बायपास से जबलपुर-नर्मदापुरम से इंदौर-मुंबई जाने वाले वाहनों को 25 किमी की कम दूरी का सफर तय करना होगा।
इतना ही नहीं इस नए मार्ग के बनने से भोपाल जिले के कोलार, नीलबड़-रातीबड़, रायसेन जिले के मंडीदीप व सीहोर जिले की लगभग 10 लाख आबादी को लाभ देगा। क्योंकि इन्हें यहां से सीधे रोड़ अपने सफर के लिए मिलेगी।
MP Cabinet, Incentive of Asha workers, Supervisors may increase, Bhopal South-West Bypass, shivraj cabinet, news in hindi, bansal news