भोपाल। Shivraj Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी है। राज्य सरकार के 5 लाख पेंशनर्स को बड़ी सौगात दी गई है। पेंशनर्स के महंगाई राहत भत्ते में बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश नक्सली आत्मसमर्पण पुनर्वास राहत नीति 2023 को मंजूरी दी है। पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों को मिलने वाले भत्तों में वृद्धि की गई है। वहीं अब एसएएफ जवानों को भी बढ़ा हुआ भत्ता मिलेगा। मंत्री विश्वास सारंग ने जानकारी देते बताया कि सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्री परिषद की बैठक हुई। जिसमें कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।
7 नए सरकारी कॉलेजों को मंजूरी
कोठी जिला सतना, बेहट जिला ग्वालियर, बगराजी जिला जबलपुर, शाहपुर जिला सागर, खोरा जिला पन्ना, कम्पेल जिला इंदौर, बसई जिला दतिया में नए कॉलेज खोले जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगी है।
जिला पंचायत सदस्यों का मानदेय बढाया
आज हुए कैबिनेट फैसले (Shivraj Cabinet Meeting) में जिला पंचायत सदस्य और जनपद सदस्यों का मानदेय बढ़ाया गया है। जिसमें पंचायत सदस्यों का मानदेय 4500 से बढ़ाकर 13,500 किया। इसका फायदा 771 जिला पंचायत सदस्यों को मिलेगा। तो वहीं जनपद सदस्यों का मानदेय 1500 से बढ़ाकर 4500 रुपये कर दिया गया है।
इसके अलावा नर्सिंग महाविद्यालयों में 305 नए पदों को स्वीकृती दी गई है। इसके अलावा एक अन्य फैसले के अनुसार अब ट्रेजरी का संपादन नए सॉफ्टवेयर से किया जाएगा।
पुलिसकर्मियों को हर महीने 15 लीटर पेट्रोल
कैबिनेट फैसले (Shivraj Cabinet Meeting) के अनुसार पुलिसकर्मियों को हर महीने 15 लीटर पेट्रोल मिलेगा। इसके अलावा पौष्टिक आहार भत्ता बढ़ाकर एक हजार किया गया है। बैठक में मप्र नक्सली आत्मसमर्पण पुनर्वास राहत नीति 2023 को मंजूरी दी गई है। साथ ही SAF जवानों को भी बढ़ा हुआ भत्ता मिलेगा।
Shivraj Cabinet Meeting,mp news, m cabinet, pensioners news, panchayat sachiv mandeye, mp news in hindi, mp breaking