Advertisment

Shivraj Cabinet Decisions: लाड़ली बहना योजना में बदला नियम! अब इतनी जमीन होने पर भी मिलेगा लाभ!! 25 जुलाई से रजिस्ट्रेशन होंगे शुरू

शिवराज कैबिनेट की बैठक लाड़ली बहना योजना को लेकर भी नियमों में बदलाव किया गया है। जिसकी उम्र 23 से घटकर 21 कर दी गई है, योजना के लिए रजिस्ट्रेशन 25 जुलाई यानि 7 दिन बाद शुरू हो जाएंगे।

author-image
Preeti Dwivedi
Shivraj Cabinet Decisions: लाड़ली बहना योजना में बदला नियम! अब इतनी जमीन होने पर भी मिलेगा लाभ!! 25 जुलाई से रजिस्ट्रेशन होंगे शुरू

भोपाल। Shivraj Cabinet Decisions:  महापंचायत में की गई योजनाओं की घोषणाओं को अब कैबिनेट में मंजूरी दे दी गई है। आज शिवराज कैबिनेट की बैठकमें लाड़ली बहना योजना को लेकर भी नियमों में बदलाव किया गया है। जिसके अनुसार अब लाड़ली बहना योजना में 21 साल की शादीशुदा महिलाएं आवेदन कर पाएंगीं। निवाड़ी में कृषि विभाग के 19 नए पद स्वीकृत किए गए हैं। रजिस्ट्रेशन 25 जुलाई  से शुरू हो जाएंगे।

Advertisment

लाड़ली बहना योजना में दिन से रजिस्ट्रेशन होंगे शुरू (ladli Bahna Ragistraion New Date) 

अब इस योजना में 21 साल की विवाहित बहनें भी शामिल हो सकती हैं। यानि अब 21 साल की लाड़ली बहनों को भी हर महीने एक हजार रुपये मिलेंगे। इसके अलावा यदि किसी महिला के पास 5 एकड़ जमीन है तो भी वे इस योजना में शामिल होकर लाभ ले सकती हैं। दूसरी पारी में इस लाड़ली बहना योजना के लिए रजिस्ट्रेशन 25 जुलाई यानि 7 दिन बाद शुरू हो जाएंगे। लाडली बहना योजना में 21 वर्ष की विवाहित महिलाओं के साथी ट्रैक्टर धारक परिवार वाली महिलाओं को भी योजना का लाभ दिए जाने को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है,  जिसमें 10 सितम्बर की किस्त में लाभ मिलेगा।

नियमित कर्मचारियों की तर्ज पर मिलेगा संविदा कर्मचारियों को वेतन (Samvida Karmchari Salary)

Advertisment

कैबिनेट बैठक (Shivraj Cabinet Decisions) में हुए आज फैसले के अनुसार अब संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों की तरह सुविधाएं मिलेगी। यानि अब इन संविदा कर्मचारियों को हर साल अनुबंध नहीं कराना होगा। अब नियम को बंद कर दिया जाएगा। तो वहीं उन्हें नियमित कर्मचारियों की तरह ही 100 प्रतिशत वेतन मिलेगा। इसी के साथ अनूकम्पा नियुक्ति, मेडिकल सुविधा, महिलाओ को मेटरनिटी लीव, सीएल, एमएल जैसी सारी सुविधाएं मिलेंगी।

mp breaking news, mp news, today mp news, hindi news, shivraj cabinet meeting, shivraj cabinet disicion, ladli bahna yojna, samvida karmchari news, bansal news, mp hindi news

Bansal News bhopal news mp hindi news mp breaking shivraj cabinet ladli Bahna Ragistraion New Date samvida karmchari news Samvida Karmchari Salary Shivraj Cabinet Decisions-Ladli Bahna Yojna Rule
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें