भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज (Shivraj Cabinet) कैबिनेट बैठक हुई। मप्र में इस समय जातिगत राजनीति गर्माई हुई है। (OBC reservation) ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण का मुद्दा भी चल रहा है। वहीं कैबिनेट बैठक में टोल टैक्स समेत कई अहम प्रस्तावों पर हुई चर्चा। प्रदेश में गुड गर्वेंनेंस का फॉर्मूला लागू होगा। प्रदेश में जनसुनवाई फिर से शुरू होगी। 26 सितंबर तक 100% पहली वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है। एथेनॉल पॉलिसी को कैबिनेट की हरी झंडी मिल गई है। बैठक में सभी मंत्रीगण महीने में 1 दिन अपने प्रभार के जिले में जनदर्शन जरूर करें। नए कलेवर में सीएम हेल्पलाइन पुनः शरू की जा रही हैं।
जो लोग वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं, उन्हें हमें समझाना पड़ेगा कि ऐसा करके वे खुद को भी संकट में डाल रहे हैं और अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी संकट में डाल रहे हैं।: मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj #MPFightsCorona pic.twitter.com/Vk9AhsVdEk
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) September 13, 2021
ऑफिस में 3 दिन से अधिक नहीं रहेगी फाइल
गुड़ गवर्नेन्स में कोई भी फाइल किसी भी मंत्री या अधिकारी के ऑफिस में 3 दिन से अधिक नहीं रहेगी। सेवाएं मोबाइल फेसिलिटी के रूप में मिलेंगी। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर 17 सितम्बर को प्रथम डोज के रूप में 32 लाख लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगेगी। एथेनॉल के क्षेत्र में आगे बढ़े , इसके लिये कई छूट दी जाएगी। बैकलॉग के पद 30 जून 2022 तक भरे जाएंगे।
जो लोग वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं, उन्हें हमें समझाना पड़ेगा कि ऐसा करके वे खुद को भी संकट में डाल रहे हैं और अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी संकट में डाल रहे हैं।: मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj #MPFightsCorona pic.twitter.com/Vk9AhsVdEk
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) September 13, 2021