Advertisment

Shivpuri Shoe Mafi Case:सिर पर जूते रखवाकर माफी मंगवाने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, कंकड़ दरवाजे पर लगने से शुरू हुआ था विवाद

Shivpuri Shoe Mafi Case Action: मध्यप्रदेश के शिवपुरी में थाने के सामने एक युवक को सिर पर जूता रखवाकर माफी मंगवाने के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। दो आरोपियों छोटू रावत और कुलदीप रावत गिरफ्तार किया गया है।

author-image
sanjay warude
Shivpuri Shoe Case

Shivpuri Shoe Case

Shivpuri Shoe Mafi Case Action: मध्यप्रदेश के शिवपुरी में थाने के सामने एक युवक को सिर पर जूता रखवाकर माफी मंगवाने के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। दो आरोपियों छोटू रावत और कुलदीप रावत गिरफ्तार किया गया है।

Advertisment

दरअसल, करीब 25 दिन पहले बैराड़ के रहने वाले एक व्यापारी के बेटे अनुराग (यह नाम बदला गया है) और जिले से बाहर किए गए अपराधी सुल्तान रावत के बेटे कुलदीप के बीच विवाद हुआ था। कुलदीप रावत का घर माता रोड पर एक तालाब के पास है। घटना वाले दिन, अनुराग अपने दोस्तों के साथ तालाब की ओर जा रहा था।

कंकड़ दरवाजे पर लगने से शुरु हुआ विवाद

रास्ते में अनुराग समेत दोस्त आपस में कंकड़ फेंक रहे थे। उनमें से एक कंकड़ कुलदीप के दरवाजे पर जा लगा। इस बात पर कुलदीप ने उन्हें टोका, जिससे दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। अनुराग और उसके दोस्तों ने मिलकर कुलदीप की पिटाई कर दी थी।

शनिवार को मामले में बुलाई थी पंचायत

उस समय कुलदीप ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी, लेकिन दोनों पक्षों के बीच तभी से तनाव बना हुआ था। शनिवार को इस मामले को सुलझाने के लिए एक पंचायत बुलाई गई थी। इसी पंचायत में यह तय किया गया कि अनुराग को कुलदीप और उसके साथी छोटू का जूता अपने सिर पर रखकर माफी मांगनी पड़ेगी।

Advertisment

पूर्व मंत्री की मौजूदगी में बनी थी योजना

पोहरी से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने रविवार 27 जुलाई 2025 को प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर पूर्व पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा पर आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि कुशवाह मौजूदगी में यह योजना बनाई गई थी। थाने के सामने युवक के सिर पर जूते रखवाकर माफी मंगवाई गई।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 

Harda Lathicharge Action: हरदा लाठीचार्ज मामले में एक्शन, CM के आदेश पर ASP, SDM और SDOP को हटाया, 2 TI भी लाइन अटैच

Advertisment

harda

Harda Lathicharge CM Mohan Yadav Action: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के करणी सेना (Karni Sena) पर हुए लाठीचार्ज (Lathicharge) के मामले में हरदा (Harda) के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति (Additional Superintendent Police RD Prajapati), एसडीएम कुमार सानू (SDM Kumar Sanu) और एसडीओपी अर्चना शर्मा (SDOP Archana Sharma) को तत्काल हटाया दिया गया। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

hindi news MP news Shivpuri Youth Shoes Case Shoes Head Apology Accused Arrested Police Apology after keeping shoes Shivpuri youth insult case Accused arrested Shivpuri Madhya Pradesh Panchayat dispute
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें