Advertisment

शिवपुरी में जमीन कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद, महिलाओं ने एक-दूसरे पर बरसाई लाठियां, 6 लोग घायल

Shivpuri News: शिवपुरी जिले के दुल्हई गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद का मामला सामने आया है।

author-image
Bansal news
शिवपुरी में जमीन कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद, महिलाओं ने एक-दूसरे पर बरसाई लाठियां, 6 लोग घायल

Shivpuri News: शिवपुरी जिले के दुल्हई गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद का मामला सामने आया है। दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठियां चलाई गईं। महिलाओं ने एक-दूसरे को पीटा। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में भौंती पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Advertisment

जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद

दरअसल, दुल्हई गांव में जाटव और लोधी परिवार के बीच घर के बाहर की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। बिना सीमांकन कराए दोनों पक्ष जमीन पर अपना हक जताते हैं। लोधी पक्षी की ओर से राधा, कोमल और सतीश शुक्रवार दोपहर को जमीन पर चारा रख रहे थे।

तभी जाटव परिवार से रामकिशन और उसकी मां रेखा आ गए। उन्होंने जमीन नाम कराने के बाद घास रखने को कहा। इस बात पर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। गाली-गलौज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य भी आ गए। इसके बाद विवाद बढ़ गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठियों से हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें:अंकल गंदी हरकत करते हैं... भोपाल में 11 साल की बच्ची के साथ बैड टच, ट्यूशन टीचर के पति पर आरोप

Advertisment

लाठी और डंडे से किया हमला

घायल लक्ष्मण जाटव ने कहा कि हम तीन पीढ़ी से रह रहे हैं। लोधी समाज ने कुछ समय पहले हमारे घर के पास जमीन खरीदी है। वह हमारी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। जाटव ने कहा, 'शुक्रवार को लोधी समाज से 10-12 लोग आए। लाठी, डंडे और कुल्हाडी से हमला कर दिया। हमले में परिवार के छह लोग घायल हो गए।'

लक्ष्मण ने आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष के लोग कुछ दिनों पहले घर पर कट्टा लेकर आए थे और जान से मारने की धमकी दी थी।

पुलिस ने 11 लोगों पर केस दर्ज किया

भौंती थाना पुलिस ने लाखन जाटव की शिकायत पर सतीश, अजय, कामशरण, धर्मेंद्र, राधा और कोमल लोधी के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं, अजय लोधी की शिकायत पर रामकिशन, लक्ष्मण, शंकर, मोहर सिंह और संपत जाटव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:किसी से उधार नहीं, कई लोगों से पैसा लेना है…सुसाइड नोट लिख बिल्डर ने खुद को मारी गोली

shivpuri news MP news land dispute Shivpuri crime news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें