हाइलाइट्स
-
NEET की तैयारी कर रही स्टूडेंट का अपहरण
-
किडनैपर ने मांगी 30 लाख की फिरौती
-
सुराग बताने पर 20 हजार का इनाम घोषित
Shivpuri Crime News: कोटा में NEET की तैयारी कर रही शिवपुरी की युवती के अपहरण के मामले में जयपुर से बड़ी लीड मिली है। बता दें कि युवती को जयपुर के दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर दो युवकों के साथ जाते देखा गया है। जिसका CCTV फुटेज सामने आया है। कोटा पुलिस भी यहां जांच करने पहुंची है।
KOTA STUDENT KIDNAPPING CASE: शिवपुरी युवती के अपहरण का इंदौर कनेक्शन आया सामने #KOTASTUDENT #SHIVPURINEWS #Shivpuri #mpnews #madhyapradeshnews pic.twitter.com/MjswDwD8k2
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 20, 2024
बता दें कि शिवपुरी की छात्रा के अपहरण के बाद अभी भी पुलिस के हाथ खाली हैं। इस मामले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा से फोन पर बात की है। सिंधिया ने जल्द से जल्द छात्रा को सुरक्षित घर पहुंचाने की बात कही है।
वहीं छात्रा की तलाश और आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया है। जो अलग-अलग खोज कर रही हैं। इसके साथ ही दिल्ली और इंदौर भी टीम भेजी गई हैं। बता दें कि छात्रा के पिता से किडनैपर ने 30 लाख की फिरौती मांगी है। अगर रुपए नहीं दिये गए तो छात्रा को जान से मारने की धमकी दी गई है। हालांकि इस केस में कई ऐसे तथ्य सामने आए हैं, जो चौंकाने वाले हैं।
MP News: शिवपुरी की बेटी का कोटा में किडनैपिंग मामले में बड़ा खुलासा,पुलिस का दावा- कोटा में नहीं थी छात्रा#MPNews #madhyapradeshnews #shivpurinews #CrimeNews pic.twitter.com/3CFdJ0KjLJ
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 20, 2024
ये वो सवाल हैं, जो अब तक अनसुलझे हैं….
छात्रा के माता-पिता ने जिस कोचिंग इंस्टीट्यूट का नाम बताया, उसमें रजिस्ट्रेशन ही नहीं मिला, ऐसा क्यों?
स्टूडेंट ने हॉस्टल का नाम गलत क्यों बताया?
अगर छात्रा हॉस्टल में नहीं रही तो कोटा में कहां रह रही थी?
आखिर छात्रा का किस जगह से अपहरण हुआ?
इन सभी सवालों के जवाब के लिए पुलिस लगातार तलाश में जुटी हुई है।
कोचिंग और हॉस्टल के नाम गलत
माता-पिता ने छात्रा की कोचिंग (फिजिक्सवाला) और हॉस्टल (पारस) बताया था। इस पर दोनों को कोचिंग और हॉस्टल ले जाया गया। चौंकाने वाली बात सामने आई कि दोनों ही जगह छात्रा का एडमिशन नहीं था। आरोपियों को पकड़ने और लड़की की तलाश की जा रही है।
MP News: शिवपुरी की छात्रा का कोटा में अपहरण, आरोपियों ने 30 लाख की मांगी फिरौती @DrMohanYadav51 #shivpurinews #mpnews #madhyapradeshnews #CrimeNews pic.twitter.com/IfUIQkyZQa
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 19, 2024
जानकारी के मुताबिक बैराड़ में लार्ड लखेश्वर स्कूल के संचालक रघुवीर धाकड़ की बेटी काव्या धाकड़ उम्र 20 साल सितंबर 2023 से कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रही है। 18 मार्च सोमवार की दोपहर 3 बजे रघुवीर के मोबाइल पर एक व्हाट्सएप मैसेज आया। इसमें छात्र के हाथ-पैर और मुंह बंधे हुए फोटो थे। फोटो भेजने वाले ने मैसेज में लिखा कि रघुवीर की बेटी को किडनैप कर लिया गया है। उसे जिंदा छोड़ने की एवज में 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई।
शिवपुरी की किडनेप छात्रा पर 20 हजार इनाम घोषित
शिवपुरी की किडनेप छात्रा पर कोटा पुलिस ने 20 हजार इनाम घोषित किया है। छात्रा का सुराग देने वाले को इनाम दिया जाएगा। बता दें कि कोटा से शिवपुरी की छात्रा का हुआ अपहरण था। अपहरणकर्ता ने 30 लाख फिरौती मांगी है। पिता को हाथ-पैर बंधी फोटो भेजी थी।
वाट्सएप पर भेजी अकाउंट डिटेल
किडनेपर ने मैसेज पर बैंक खाते की डिटेल भी भेजी है। इसमें अकाउंट नंबर 1859010019355 और IFSE code BARB0TRANSP भी है। साथ ही धमकी देते हुए उसने सोमवार शाम तक रुपए जमा करने को कहा है। पिता ने इतने रुपए नहीं होने और बंदोबस्त करने का समय देने की बात कही तो मैसेज भेजने वाले ने छात्रा को मारने की धमकी दी।
इंदौर में मिल रही थी धमकी, कोटा किया था शिफ्ट
कोटा पुलिस ने रात 3 बजे मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस बेटी की तलाश में जुटी हुई है। छात्रा के पिता रघुवीर धाकड़ के मुताबिक मेरी बेटी दो साल पहले इंदौर में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी।
जहां उसे जरियाखेड़ा गांव के रहने वाले रिंकू धाकड़ द्वारा परेशान किया गया था। इसकी शिकायत मैने इंदौर पुलिस में भी दर्ज कराई थी। जिसके बाद अनुराग सोनी और हर्षित नाम के लड़कों से बेटी के नंबर पर धमकी मिलने लगी थी।
इसके बाद मैने बेटी को शिवपुरी वापस बुला लिया था। बेटी 6 महीने तक शिवपुरी में ही रही। इसके बाद उसे नीट की तैयारी के लिए कोटा भेजा था।
रविवार रात को मां-बेटी की हुई थी बात
पिता रघुवीर ने रिपोर्ट में पुलिस को बताया कि बेटी को सितंबर 2023 में कोटा छोड़कर गए थे। आखिरी बार बेटी दीपावली पर घर आई थी। जिसके बाद से उससे रोज फोन पर बात होती थी। रविवार रात को भी बेटी की बात उसकी मां से हुई थी। तब उसने एग्जाम देकर आने की बात कही थी।
कोचिंग संस्थान ने बताया- नहीं था रजिस्ट्रेशन
PW कोचिंग के कोटा हेड दिनेश जैन के मुताबिक, लड़की के नाम (काव्या धाकड़) से कोचिंग में कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है। वहीं लड़की के पिता रघुवीर का कहना है कि काव्या का एडमिशन उन्होंने कोचिंग में कराया था। काव्या टेस्ट देने गई थी। जिसका मैसेज कोचिंग से आया था।
MP News: शिवपुरी की छात्रा के अपहरण पर 30 लाख की मांगी फिरौती, कोटा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी@DrMohanYadav51 @RajCMO#MPNews #madhyapradeshnews #shivpurinews #KOTANEWS #RajasthanNews pic.twitter.com/Q6f5M7KFQ7
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 19, 2024
जिसको लेकर कोचिंग प्रबंधन ने इंकार करते हुए कहा कि कोचिंग संस्थान प्राइवेट नंबरों से मैसेज नहीं भेजता। इस पूरी घटना को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
तो वहीं दूसरी तरफ हॉस्टल संचालक पारस कुमार ने भी काव्या को अपने यहां रुकने की बात से इनकार कर दिया। कहा कि काव्या नाम की लड़की कभी हॉस्टल आई ही नहीं।
संबंधित खबर: Shivpuri News: 40 जाटव परिवारों ने सनातन छोड़ अपनाया बौद्ध धर्म, बताया चौकानें वाला कारण
कोटा पुलिस ने एक युवक को किया राउंडअप
मामले में पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं। कोटा शहर SP अमृता दुहान के मुताबिक पुलिस टीमों का गठन कर मामले की जांच में लगा दिया गया है। सूत्रों के अनुसार जयपुर के सिंधी कैंप से एक युवक को राउंडअप भी किया गया है। उससे पुलिस जानकारी जुटा रही है।