Advertisment

छात्रा ने परिवार के साथ मांगी इच्‍छामृत्‍यु: जनसुनवाई में कलेक्टर से गिड़गिड़ाते हुए बोला परिवार, जानें ये रही वजह

Shivpuri Family Appealed For Euthanasia: मध्‍य प्रदेश के शिवपुरी जिला मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में मंगलवार को एक 11वीं कक्षा

author-image
Aman jain
Shivpuri Family Appealed For Euthanasia

Shivpuri Family Appealed For Euthanasia

Shivpuri Family Appealed For Euthanasia: मध्‍य प्रदेश के शिवपुरी जिला मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में मंगलवार को एक 11वीं कक्षा की छात्रा ने खुद के साथ अपने परिवार के लिए इच्छामृत्यु की मांग की है। आपको बता दें कि छात्रा का नाम आशु यादव है।

Advertisment

आशु ने बताया कि उसके परिवार में लंबे समय से जमीन का विवाद चल रहा है, जिसके चलते उसे स्कूल जाने से भी रोका जा रहा है और परिवार को लगातार धमकियां मिल रही हैं।

इस कारण मांगी इच्‍छामृत्‍यु

आपको बता दें कि आशु यादव दिनारा थाना क्षेत्र के सेवड़ीकला की रहने वाली है। आशु ने कहा कि उसकी मां रेखा यादव के नाम कुछ जमीन है, हालांकि उसके ताऊ, जयेन्द्र यादव और उनकी पत्नी रानी, उस जमीन पर खेती करने नहीं देते, जिससे परिवार को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस विवाद के चलते परिवार तनाव में है और अब उन्होंने जनसुनवाई में इच्छामृत्यु की मांग की है।

केस वापस लेने का बना रहे दबाब

छात्रा आशु यादव ने जनसुनवाई में यह भी बताया कि उसके ताऊ जयेन्द्र यादव और उनकी पत्नी न केवल जमीन पर कब्जा करने से रोक रहे हैं, बल्कि उनके साथ मारपीट भी करते हैं। छात्रा के अनुसार यह मामला न्यायालय में लंबित है, लेकिन उसके ताऊ जयेन्द्र उस पर और उसके परिवार पर केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं।

Advertisment

उन्होंने झांसी के बदमाशों को बुलाकर लगातार उन्हें और उनके माता-पिता को धमकियां दी हैं, जिससे परिवार डर और असुरक्षा के माहौल में जी रहा है। इसी कारण से उन्होंने इच्छा मृत्यु की मांग की है।

publive-image

यह भी पढ़ें- ग्‍वालियर डबल मर्डर फॉलोअप: CCTV फुटेज में दिखे संदिग्ध, पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया,रात 9.20 के बाद हुआ मर्डर

छात्रा बोली न्‍याय दो या इच्‍छामृत्‍यु

छात्रा आशु यादव ने बताया कि सितंबर में भी उसके परिवार के साथ जमीन के विवाद को लेकर मारपीट की गई थी। उन्होंने इस मामले की शिकायत तहसीलदार, दिनारा थाने, और सीएम हेल्पलाइन पर भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

Advertisment

निराश होकर उसने अपने परिवार के साथ न्याय की मांग करने या इच्छामृत्यु की अनुमति प्राप्त करने के लिए जनसुनवाई में पहुंची है। छात्रा का कहना है कि उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद नहीं रही, और इसलिए उन्होंने इस गंभीर कदम की ओर बढ़ने का निर्णय लिया है।

publive-image

जनसुनवाई में मिला आश्‍वासन (Shivpuri Family Appealed For Euthanasia)

जिला कलेक्टर ने परिवार के सामने इच्छामृत्यु के आवेदन को देखकर उन्हें समझाया और कार्रवाई का भरोसा दिलाया। उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि उनके जमीन पर अवैध कब्जे का जल्द समाधान किया जाएगा। कलेक्टर के आश्वासन के बाद, पीड़ित परिवार ने घर लौटने का निर्णय लिया और उम्मीद जताई कि उन्हें जल्द ही न्याय मिलेगा।

मुख्‍यमंत्री और उप मुख्‍यमंत्री दे चुके हैं निर्देश (Shivpuri Family Appealed For Euthanasia)

Advertisment

मुख्‍यमंत्री मोहन यादव भी प्रदेश में जमीनों के घोटाले करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की बात कर चुके हैं। इसी के साथ उप-मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि प्रदेश के विकास में पटवारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि पटवारियों की जिम्मेदारी है कि राजस्व संबंधित प्रकरणों पर तत्परता पूर्वक कार्रवाई करें, कोई प्रकरण लंबित न रहे इसके लिए प्रयासरत रहें। उन्होंने कहा कि पटवारियों की मांगों को शासन स्तर से पूरा कराने का तत्परता से प्रयास किया जायेगा।

यह भी पढ़ें- इंदौर में रिटायर्ड हाईकोर्ट जज बने शिकार: गूगल पर सर्च किया रिफंड के लिए स्विगी का नंबर, हो गई 99 हजार की ठगी

shivpuri news euthanasia land dispute Family Appealed For Euthanasia Shivpuri collector शिवपुरी कलेक्ट्रेट कार्यालय शिवपुरी कलेक्टर परिवार ने मांगी इच्छा मृत्यु जमीन विवाद जमीन विवाद की शिकायत
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें