Advertisment

Shivpuri News : गांव की बेटी का न्यूजीलैंड में कारनामा, मुस्कान ने वेट लिफ्टिंग में जीते 4 स्वर्ण पदक

author-image
Preeti Dwivedi
Shivpuri News : गांव की बेटी का न्यूजीलैंड में कारनामा, मुस्कान ने वेट लिफ्टिंग में जीते 4 स्वर्ण पदक

शिवपुरी। Shivpuri News एमपी के बेटी ने विदेश में अपना पचरम लहराकर देश का नाम रोशन किया है। शिवपुरी निवासी मुस्कान शेख ने न्यूजीलैंड में ओपन फेडरेशन की वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में एक साथ 4 गोल्ड जीतकर देश का नाम रोशन किया है। मुस्कान ने अपने वर्ग में तीनों इवेंट में सर्वाधिक वजन उठा कर तीनों इवेंट में गोल्ड जीते। इसके अलावा उसे टोटल इवेंट में भी गोल्ड मिला। 63 किलोग्राम वर्ग में किसी भी इवेंट में कोई उससे अधिक वजन नहीं उठा पाया। मुस्कान के इस कारनामे ने विदेशी धरती पर भारत सहित शिवपुरी का नाम रोशन कर दिया है।

Advertisment

हैंडबाल में तीन बार खेली नेशनल

मुस्कान पावर लिफ्टिंग से पहले हैंडबाल खेलती थी। वहां भी मुस्कान लगातार चेम्पियंस खेली और मिनी वर्ग में खेलते हुए वह तीन बार नेशनल खेली। इस दौरान टीम में सर्वाधिक गोल उसी के हुआ करते थे। मुस्कान के पिता को अंत में लगा कि बेटी टीम गेम में अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा खेलने में पिछड़ जाएगी तो उन्होंने करीब चार साल पहले बेटी को व्यक्तिगत खेल में उतारने का मन बनाया। बेटी के लिए पावर लिफ्टिंग का चयन किया और उसकी तैयारी शुरू करवा दी। चार साल के भीतर ही बेटी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मैडल जीत कर शिवपुरी और भारत का नाम रोशन कर दिया।

इनमें जीता मैडल—
आपको बता दें न्यूजीलैंउ में ओपन गेम फेडरेशन द्वारा 24 नवंबर से खेलो की शुरूआत हुई है। जो 4 दिसम्बर तक खेले जाने हैं। इसमें अंतरराष्ट्रीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में मझेरा की मुस्कान खान का सिलेक्शन किया है। आपको बता दें वह भारतीय टीम के साथ न्यूजीलैंड रवाना हुई हैं। मुस्कान ने 63 किग्रा सब जूनियर ग्रुप में खेलते हुए वेट लिफ्टिंग की। इसी क्रम में उसने स्काट में 105 किग्रा वजन उठाया तो बेंच प्रेस में 57.5 किलो वजन उठाया। इसके बाद मुस्कान की डेड लिफ्ट 120 किलो की रही।

MP Breaking News shivpuri news mp hindi news mp bansal news oper wait lifting news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें