/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Shivpuri-ITBP-Jawan-Ashok-Rajawat-scaled-1.jpg)
Shivpuri News : शिवपुरी के करेरा के आइटीबीपी जवान अशोक राजावत की एक दुर्घटना में मौत के होने के बाद शव को गृह क्षेत्र लाया गया, लेकिन इस दौरान पुलिस ने शवयात्रा को वीआईपी मूवमेंट के चलते कुछ देर के लिए रोक दिया। दरअसल जवान के शव को भांडेर के रास्ते ग्राम डमुना पुरा लेजाया जा रहा था, इस दौरान वीआईपी मूवमेंट के चलते उन्हे लहार चौराहे पर रोक दिया गया। शहीद से ज्यादा वीआईपी के मूवमेंट को प्राथमिकता देने को लेकर वहां मौजूद कुछ सैनिकों और शहीद के परिजनों ने नाराजगी भी जातई। दरअसल भंडेर में एक जनप्रतिनिधि के पुत्र का विवाह था, जिसमें प्रदेश के दिग्गजों का आना लगा रहा। इसी के चलते तमाम पुलिस फोर्स सुरक्षा और यातायात व्यवस्था में लगी हुई थी।
आपको बता दें कि राजावत मध्य प्रदेश के भिंड जिले के निवासी जवाहर सिंह के पुत्र थे। वह आइटीबीपी में जवान थे। उनकी पोस्टिंग शिवपुरी जिले के करैरा में थी। बीते मंगलवार की शाम वह अपने साथी धर्मेंद्र के साथ बाइक से बाजार गए हुए थे, उसी दौरान एक दूसरी बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी थी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के लिए दोनों को झांसी मेडिकल कॉलेज लाया गया था। यहां सत्येंद्र सिंह राजावत की मौत हो गई। जबकि, साथी धर्मेंद्र का इलाज जारी है, हालत गंभीर बनी हुई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें