/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/shivpuri-news-3.jpg)
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी में पौधरोपण के लिए खुदाई के दौरान मजदूरों को चांदी के पुराने सिक्के मिले है। जैसे ही यह बात फैली तो तीन गांव के लोग वहां उमड़ पड़े। सभी ने रातभर वहां खुदाई की। उन्हें सिक्के भी मिले। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो सभी वहां से भाग गएमामला रिजौदा गांव का है।
मजदूरों को मिले चांदी के सिक्के
यहां औषधि वाले 500 पौधों का रोपण होना था जमीन को जेसीबी से समतल कराया जा रहा था। 4 से 5 मजदूर यहां काम पर लगाए गए थे। इन्हीं को ये सिक्के मिले। जैसी ही ये बात फैली तो देबरी खुर्द, भोजपुर और रिजौदा के गांव के लोग वहां जुट गए।
सिक्कों की कीमत 700 रुपए से लेकर 3500 रुपए तक
उन्होंने सिक्कों के लिए जमीन खोद दीग्रामीणों को अब तक यहां से 300 से ज्यादा सिक्के मिल चुके हैं। बताया जा रहा है कि इन सिक्कों पर जॉर्ज किंग एम्परर की तस्वीर है और ये 19वीं सदी के बताए जा रहे हैं। सिक्कों की कीमत 700 रुपए से लेकर 3500 रुपए तक आंकी गई है।
नंदी महाराज ने पीया दूध
बालाघाट। शहर कोतवाली के पुराने भवन के पास स्थित शिव मंदिर में नंदी महाराज के दूध पीने की खबर आते ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरु हो गई। मंदिर के पुजारी ने इसे चमत्कार बताते हुए कहा कि यह शिव मंदिर लगभग 70 साल पुराना है।
मंदिर के पुजारी बता रहे चमत्कार
इसी मंदिर में दो से तीन साल पहले भी इसी तरह नंदी महाराज ने दूध पीया था। कहा जाता है कि यहां आने वाले भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है। नंदी महाराज के दूध पीने की खबर लगते ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई जो नंदी महाराज को अपने हाथों से दूध पिलाते नजर आए ।
हालांकि इसके पहले भी कभी गणेश जी तो कभी नंदी के दूध पीने की खबरें आती रही हैं। जिसे कोई चमत्कार कहता है तो कोई वैज्ञानिक तर्क देकर चमत्कार को नकारता है।
ये भी पढ़ें:
Aaj ka Rashifal: जमीन-जायदाद और कोर्ट के मामले में इन लोगों को मिलेगी सफलता, जानिए अपना आज का राशिफल
MP Election 2023: क्या है कांग्रेस का मिशन 2023, 20 अगस्त को बड़ी बैठक में शामिल होंगे दिग्गज नेता
Karnataka News: कर्नाटक आबकारी विभाग ने जब्त की 25 करोड़ की बीयर, लैब टेस्ट में पाया गया था हानिकारक
Telangana News: शर्मिला की पदयात्रा इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें